Trending Now

 

 

 

 

बीकानेर, राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर की राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) इकाई के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर एक व्याख्यान एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का विषय था — “महिला सशक्तिकरण” (Women Empowerment)।

कार्यक्रम की मुख्य वक्ता प्रोफेसर साधना भंडारी ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि — ज्ञान ही सशक्तिकरण की वास्तविक कुंजी है। उन्होंने छात्राओं से अपील की कि वे आर्थिक, सामाजिक, राजनीतिक एवं खेल जगत से संबंधित वर्तमान घटनाक्रमों से सदैव अवगत रहें। साथ ही उन्होंने व्यक्तित्व निर्माण के लिए सम्प्रेषण दक्षता विकसित करने की आवश्यकता पर बल दिया।

डॉ. रविकांत सर ने अपने प्रेरक संबोधन में छात्राओं से कहा कि प्रत्येक बालिका में अपार संभावनाएँ निहित हैं। उन्होंने छात्राओं को अपनी क्षमताओं को पहचानते हुए आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ने का संदेश दिया।

इस अवसर पर पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने “महिला सशक्तिकरण” विषय पर अपनी रचनात्मकता एवं विचारों को रंगों के माध्यम से सुंदर अभिव्यक्ति दी।

कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वयन डॉ. घनश्याम बीठू द्वारा किया गया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. पूजा कस्वाँ ने सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में केवल गर्ल्स स्वयंसेवकों ने भाग लिया और सभी प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम अधिकारी (NSS) राजकीय डूँगर महाविद्यालय, बीकानेर

Author