Trending Now




बीकानेर,स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के सामुदायिक विज्ञान महाविद्यालय में दिनांक 16 मार्च 2023 से राष्ट्रीय सेवा योजना का शिविर प्रारम्भ हुआ | यह जानकारी देते हुए अधिष्ठाता डॉ. विमला डुंकवाल ने बताया कि दिनांक 22 मार्च 2023 तक चलने वाले राष्ट्रीय सेवा योजना के इस शिविर में विधार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जायेगा | शिविर का उद्घाटन माननीय कुलपति डॉ. अरुण कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया | सर्वप्रथम महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण के नारे लगाए तथा गोद लिये गांव कावनी में स्वछता अभियान के लिए रवाना हुए । इस 7 दिवसीय कैम्प में डॉ. कीर्ति खत्री (राष्ट्रीय सेवा योजना अधिकारी) व रूचिका गहलोत के निर्देशन में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेंगी | उद्घाटन कार्यक्रम में डॉ. वीर सिंह निदेशक (छात्र कल्याण), रजिस्ट्रार सुनीता चौधरी तथा इंजी. विपिन लड्ढा सहित सामुदायिक महाविद्यालय के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Author