
बीकानेर देश के उपभोक्ता आंदोलन को मजबूती देने के लिए 15-17 सितंबर को जयपुर में राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। कंज्यूमर चार्टर एवं फ्यूचर रोड मैप विषय पर आयोजित इस संगोष्ठी में देशभर में उपभोक्ता आंदोलनकारी जुटेंगे। संगोष्ठी के समन्वयक और सीसीआई के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश वैष्णव के अनुसार इस राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन ‘केन्स’ एवं कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में किया जा रहा है और इसे कंज्यूमर कॉन्फेडरेशन के नेशनल चेयरमैन डॉ. अनन्त शर्मा सहित अनेक उपभोक्ता आंदोलनकारी संबोधित करेंगे। संगोष्ठी में कंज्यूमरफेस्ट का आयोजन भी किया जाएगा जिसके तहत एक एक्जिबिशन भी लगाई जाएगी। साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनावों के मद्देनजर राज्य का उपभोक्ता मांग पत्र भी उपभोक्ता संगठनों की ओर से जारी किया जाएगा। इस कार्यक्रम में बीकानेर से सीसीआई जिला प्रभारी आशा स्वामी, जिला अध्यक्ष अर्चना सक्सेना, कोषाध्यक्ष विजय मुंगिया, और उपाध्यक्ष भगति राम पांडे उपस्थित रहेंगे