Trending Now


बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय, बीकानेर के प्राणिविज्ञान विभाग एवं इंडियन सोसाइटी फॉर रेडिएशन बायोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 6 अगस्त, 2025 को हिरोशिमा दिवस के अवसर पर महाविद्यालय परिसर स्थित प्रताप सभागार में किया जाएगा।

सेमिनार के सफल संचालन हेतु महाविद्यालय के संकाय सदस्यों की विभिन्न समितियों का गठन किया गया है। सेमिनार की संयोजक डॉ. मनीषा अग्रवाल ने जानकारी दी कि आयोजन की पूर्व तैयारियों के लिए प्राचार्य द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें समस्त व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

बैठक में प्राचार्य प्रो. राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि सभी समितियाँ अनुशासनबद्ध एवं समर्पित रूप से कार्य करते हुए सेमिनार को सफल बनाएं। उन्होंने सभी समितियों के सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए अन्य विभागाध्यक्षों को भी इस प्रकार के शोध व नवाचार आधारित अकादमिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए प्रेरित किया।

प्रो. पुरोहित ने यह भी कहा कि महाविद्यालय में अकादमिक उत्कृष्टता एवं नवाचार को बढ़ावा देने के लिए इस प्रकार के आयोजन नियमित रूप से होते रहने चाहिए।

Author