बीकानेर,इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर के स्टूडेंट एक्टिविटी सेन्टर ने राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल के सहयोग से “सम्सरीति 2.0” का आयोजन किया, कार्यक्रम के समन्वयक डॉ प्रीति नरुका ने बताया कि विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे वाद विवाद प्रतियोगिता, नारा लेखन प्रतियोगिता, सामूहिक परिचर्चा तथा नवाचार पिचिंग सत्र का आयोजन हुआ।
मुख्य अतिथि के रूप में डॉ अंबरीश शरण विद्यार्थी ( कुलपति, बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय), सुनील कुमार बोड़ा (आरओ, डीएसटी-बीकानेर) व श्री करनी दान कच्छावा (राजस्थान साइंस लिटरेचर फेस्टिवल-2022, कोर्डिनेटर,बीकानेर) रहे, डॉ जयप्रकाश भामू, प्रिंसिपल इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर ने सभी अतिथियों, शिक्षकों सहभागियों व प्रतिभागियों को संबोधित करके कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन किया, कुलपति प्रोफेसर विद्यार्थी ने बताया कि हमें विज्ञान में हुई आधुनिक प्रगति के साथ साथ प्राचीन भारतीय ऋषियों द्वारा विज्ञान के क्षेत्र में की गई खोज का भी ज्ञान अर्जित करना चाहिए, साथ ही पूर्ण विकास के लिए विज्ञान के सभी विभागों का समन्वित ज्ञान होना आवश्यक है,
सह समन्वयक डॉ महेंद्र भादू ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया तथा बताया कि प्रतियोगिता में 40 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
महाविद्यालय के शिक्षकों में डॉ विकास शर्मा, डॉ मनोज कुरी, डॉ शिवांगी बिस्सा, डॉ राधा माथुर, डॉ,रिचा यादव, डॉ संजय तेजस्वी, डॉ राखी पारिक, डॉ प्रवीन पुरोहित, श्री पंकज जैन, डॉ विनित कुमार, डॉ गणेश प्रजापति, डॉ अरूण पुरोहित आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं मे विजेताओं की सूची इस प्रकार है-
वाद विवाद(अंग्रेजी)- प्रथम- आदर्श कुमार, द्वितीय- तुषार ताखर, तृतीय-दीक्षा चौधरी
वाद विवाद(हिंदी)- प्रथम- जिनेश जैन, द्वितीय-करिश्मा चौधरी, तृतीय- देवांश विश्वा
नारा लेखन- प्रथम-दीक्षा चौधरी, द्वितीय- करिश्मा चौधरी, तृतीय- मैत्रेयी शुक्ला
सामूहिक परिचर्चा- प्रथम- नरेंद्र पंचारिया, द्वितीय- स्नेहा पारीक, तृतीय- प्रद्युम्न