
बीकानेर, करनी नगर पवनपुरी सतीश कुमार खत्री(अध्यक्ष) के निवास पर हुई इस बैठक में बीकानेर खत्री पंजाबी समाज के प्रमुख जनों ने समाज को संगठित करने और आगामी वैसाखी पर्व पर को बडे धुमधाम से मनाने हेतु चर्चा की, और अगले वर्ष की नई कार्य कारिणी का गठन सोमवार 21/03/2022 को होगा इसकी घोषणा राजस्थान प्रदेश संयोजक अरविंद मिड्ढा ने की और इस बैठक में पंजाबी समाज के प्रेमप्रकाश खत्री,उमेश झाम्ब,जितेंद्रनैयर, अनिल पाहूजा, नरेंद्रकुमार खत्री, जगदीश मदान, ओ.पी.झाम्ब , ललित कुमार लुणा और सुनील कुमार पाहूजा आदि उपस्थित थे इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत से पंजाबी आयोग का पुनः गठन करने का आग्रह किया जाएगा उपस्थित सभी सदस्यों ने एक मत इस प्रस्ताव का स्वागत किय