Trending Now




बीकानेर,माननीय राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जयपुर के निर्देशानुसार, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) हनुमानगढ़ श्रीमती संदीप कौर द्वारा आज जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह के अवकाशागार पर आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के संबंध में बैठक की गई। बैठक में सचिव श्रीमती संदीप कौर द्वारा अवगत करवाया गया कि प्राधिकरण द्वारा दिनांक 14.02.2022 सोमवार से लम्बित प्रकरणों, प्रिलिटिगेशन प्रकरणों तथा बैंकों के प्रकरणों में राजीनामा के प्रयासों हेतु प्रथम डोर-स्टेप प्रिकांउसलिंग का आयोजन किया जा रहा है जिस हेतु प्राधिकरण/सम्बन्धित न्यायालय द्वारा नोटिस जारी किये जायेगें जिन्हें शीघ्रता से तामिल करवाया जाना आवश्यक है उक्त के अतिरिक्त यह भी अवगत करवाया गया कि उक्त नेशनल लोक अदालत के अन्तर्गत आने वाले प्रकरण जैसे दाण्डिक शमनीय प्रकरण, चैक से संबंधित मामले, धन वसूली के प्रकरण, मोटर वाहन दुर्घटना दावा के प्रकरण, श्रम एवं नियोजन संबंधी विवादों के प्रकरण, बिजली पानी एवं अन्य बिलों के भुगतान से संबंधित प्रकरण, वैवाहिक विवाद (तलाक को छोड़कर), भरण पोषण से संबंधित प्रकरण, भूमि अधिग्रहण से संबंधित प्रकरण, मजदूरी भत्ते और पेंशन से संबंधित सेवा मामले, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के प्रकरण, पारिवारिक मामले, घरेलू हिंसा अधिनियम, राजस्व मामले, चल एवं अचल संपति के विभाजन के प्रकरण (जिनमें डिविजन ऑफ रेवेन्यू होल्डिंग के मामले भी सम्मिलित है), स्थाई निषेधाज्ञा के प्रकरण, सुखाधिकार संबंधी प्रकरण, रास्ते संबंधी प्रकरण, जमाबन्दी में प्रविष्ठि से संबंधित राजस्व प्रकरण, सेटलमेंट संबंधी प्रकरण, किरायेदारी संबंधी प्रकरण, धन वसूली के निजी पक्षकारों के मध्य विद्यमान सिविल प्रकरण, धारा 138 एनआई एक्ट के निजी पक्षकारों के मध्य विद्यमान फौजदारी प्रकरण एवं अन्य लघु प्रकृति के सिविल एवं रेवेन्यू प्रकरण तथा राजीनामा योग्य फौजदारी प्रकरणों को शामिल किया जावेगा। जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह द्वारा आश्वस्त किया गया कि लोक अदालत हेतु जारी नोटिस तथा प्रथम डोर स्टेप हेतु जारी नोटिस में शत-प्रतिशत तामील करवाये जायेगें।

Author