
बीकानेर,राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार आगामी 9 /9 /2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन अधीनस्थ न्यायालयों में एक साथ आयोजित होगी । स्थानीय सामुदायिक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित ब्लॉक लेवल बैठक में विधिक सेवा प्राधिकरण के पैनल सदस्य पीएलवी श्रेयांश वेद ने कहा की ब्लॉक के समस्त चिकित्सा कर्मी बैठक में मौजूद है गांव के अंतिम छोर तक जो चिकित्सा व्यवस्था को मुहैया करवाने में दिन-रात पर रहते हैं । आपके माध्यम से विधिक जानकारी भी आमजन को मुहैया करवाई जाए उनको अवगत करवाया जाए की समस्त न्यायालय में एक साथ आयोजित होने वाली लोक अदालत में पीड़ित प्रतिकर स्कीम, बैंक रिकवरी के मामले,चेक अनादरण,राजीनामा योग्य फोजदारी मुकदमे इत्यादि मुकदमों का निस्तारण समझाइश से किया जाएगा ।अतिरिक्त जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य प्रभारी जोगेंद्र कुमार तनेजा परिवार कल्याण विभाग, ब्लॉक सीएमओ वैभव तंवर, सीएचसी प्रभारी विजेंद्र मांझू सहित ब्लॉक के समस्त स्वास्थ्य कर्मी बैठक में मौजूद थे । इस दौरान पोस्टर पेंपलेट्स भी वितरित किए गए ।