Trending Now




नोखा की राठी स्कूल खेल मैदान में गुरुवार शाम राष्ट्रीय स्तर की इंडिजीनियस शूटिंग बॉल प्रतियोगिता शुरू होगी।
शूटिंग बॉल संघ के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष प्रभुदयाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम भागवताचार्य कन्हैयालाल पालीवाल प्रभुप्रेमी के सानिध्य में होगा। प्रतियोगिता का उद्घाटन बीएसएफ के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ करेंगे, मुख्य अतिथि पालिका अध्यक्ष नारायण झवँर, विशिष्ट अतिथि ब्रजरतन तापड़िया,अध्यक्षता पार्षद धनराज गोलछा करेंगे।
बुधवार को खेल प्रतियोगिता की ट्रॉफी का अनावरण नोखा सीआई ईश्वर प्रसाद जांगिड़, पूर्व पालिकाध्यक्ष डॉ सीताराम पंचारिया ने किया।
शूटिंग बॉल के जिला अध्यक्ष छैलू सिंह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया की प्रतियोगिता 19 और 20 मई को 2 दिन लगातार चलेगी जिनमें सभी मैच शाम 6 बजे बाद शुरु होंगे तो देर रात तक चलेंगे।
शूटिंग बॉल सचिव ललित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि देश के 10 राज्य राजस्थान, दिल्ली, महाराष्ट्र रेड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली एम्स, महाराष्ट्र ब्लू की टीम
शामिल होंगी।
प्रत्येक टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ियों सहित 10 खिलाड़ी प्रतियोगिता में शामिल होंगे।
देश के अलग-अलग राज्यों से आने वाले खिलाड़ियों के विश्राम की व्यवस्था जोरावरपुरा स्थित चांडक भवन में की गई है।
उद्घाटन समारोह में बीएसएफ बैंड दल अपने देशभक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देगा।
बुधवार को मैदान पर तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा था स्टेज लगाने का कार्य भी शुरू हुआ दिखाई दिया।
राष्ट्रीय स्तर की शूटिंग प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ स्थान पर रही टीमों को नकद पुरस्कार व ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विभिन्न खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा।
स्पोर्ट्स क्लब से जुड़े जय दयाल कोठारी, एडवोकेट रामनिवास माचरा, जगदीश कड़वासरा, सुरेश बिश्नोई, श्रवण लखारा, कैलाश रिंतोड़, राजू मूंड,राजेंद्र देहडू सहित अन्य खिलाड़ी व्यवस्थाएं बनाने में लगे हुए थे।

Author