बीकानेर,आज हिमोफिलिया सोसायटी बीकानेर चैप्टर के व्दारा हिमोफिलिया रोगीयों के लिये राष्ट्रीय स्तर के रोजगार प्रक्षिशण शिविर OUR SKILLS OUR STRENGTH का शुभारंभ किया गया सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि इस आयोजन मे हिमोफिलिया फेडरेशन इण्डिया के सभी पदाधिकारियों राजस्थान के सभि सोसायटी और देश के 60-70 हिमोफिलिक प्रक्षिशको ने हिस्सा लिया.
सोसायटी के अध्यक्ष श्री रवि व्यास ने सभी उपस्थित अथितियो का स्वागत किया एवं उनका आभार व्यक्त किया और सोसायटी कि पुरी टीम को इस राष्ट्रीय आयोजन की बधाई दि.
सोसायटी के संस्थापक देविलाल पारीक ने बताया कि यह हिमोफिलिया रोगीयों के लिये राष्ट्रीय स्तर पर यह इतना बड़ा आनलाईन आयोजन प्रथम बार हो रहा है और इसके लिये सभी उपस्थित प्रक्षिशण लेने वाले हिमोफिलिया रोगीयों को उज्जवल भविष्य कि बधाई दि.
सोसायटी के युथ अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया की इसमे राजस्थान के साथ कई राज्यों के हिमोफिलिक प्रक्षिशको ने हिस्सा लिया जिसमे यूपी, एमपी, जम्मू कश्मीर, उत्तराखंड, दिल्ली, भोपाल, देहरादून, और भी जगहों से लोगो ने हिस्सा लिया.
निखिल कोशिक ने इस आनलाईन कोर्स के बारे मे विस्तार से जानकारी दि जिससे कैसे हिमोफिलिक साथियों के लिये यह रोजगार मे सहायक है और इसे कैसे रोजगार पा सकते है
कोषाध्यक्ष सुनिल शर्मा ने बताया कि इस आयोजन मे उपस्थित हिमोफिलिया फेडरेशन इण्डिया के अध्यक्ष प्रेम कुमार अल्वा जी ने अपने संबोधन भाषण मे बीकानेर चैप्टर के इस आनलाईन आयोजन को बहुत हि अच्छी पहल और नई शुरुआत बताया
सचिव सन्तोष कुमार ने बताया कि इसमे हिमोफिलिया फेडरेशन इण्डिया के उपाध्यक्ष ( फाईनेन्स) जगदीश शर्मा जी उपाध्यक्ष (मैनेजमेंट) रामू गडकर जी, नोर्थ इण्डिया के धर्म सिह और राजस्थान के सभी सोसायटी और देहरादून सोसायटी के सचिव दिपक सिघंल ने सभी हिमोफिलिक प्रक्षिशको को बताया यह प्रोजेक्ट केसे आपके लिए अच्छा है.
डाॅ. श्याम अग्रवाल जी और डॉ. आयुषी श्रीवास्तव ने भी हिमोफिलिक के लिये आनलाईन कार्य कितना आवश्यक है उसके बारे मे बताया.
इस आनलाईन प्रक्षिशण शिविर में 81 से ज्यादा व्यक्तियो ने इसमे हिस्सा लिया
बीकानेर हिमोफिलिया सोसायटी के और से बलवंत, दिव्यांसु आदी ने इसमे अपनी सेवा दी