Trending Now












बीकानेर, पाली के रोहट में अगले वर्ष 4 से 10 जनवरी तक आयोजित होेने वाली 18वीं राष्ट्रीय जम्बूरी में जिले के 330 स्काउट-गाइड की सहभागिता रहेगी। इनके पंजीकरण सहित अन्य गतिविधियों की तैयारी समीक्षा के लिए शुक्रवार को अतिरिक्त कलक्टर (नगर) पंकज शर्मा की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। उन्होंने बताया कि जम्बूरी में देश के 35 हजार स्काउट-गाइड तथा सात सार्क एवं अन्य देशों के प्रतिनिधि भी भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान की मेजबानी में 66 वर्षों बाद राष्ट्रीय जम्बूरी का आयोजन हो रहा है। इसमें बीकानेर का प्रभावी प्रतिनिधित्व रहे।
सीओ स्काउट जसवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि बीकानेर के संभागियों द्वारा जम्बूरी में होने वाली सभी प्रतियोगिताओं में भागीदारी निभाई जाएगी।
अतिरिक्त कलक्टर (नगर) ने इससे संबंधित पोस्टर का विमोचन भी किया।
बैठक में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी (माशि) सुनील बोड़ा, समसा के एडीपीसी गजानंद सेवग सहित ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी और स्थानीय संघों के सचिव मौजूद रहे।

Author