Trending Now












बीकानेर,आज राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आरटीआई जागरुकता संगठन भारत के नवनियुक्त महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष सरला आचार्य व संगठन के सबसे एक्टिव मेंबर चमन श्रीमाल के नेतृत्व में बहुत ही गरीब, व पिछड़ी जाति के बच्चो को जो हाईवे के पास बिना घर द्वार ऐसे ही डेरा डाले रहते है और आंगनबाड़ी के बच्चो को व सेवाधाम छात्रावास के बच्चो को नटराज का स्टडी कीट कॉपी पाटी भरता चौक वितरित किया गया जिसमे भरता और पाटि जिला महामंत्री हनुमान प्रसाद मोदी ने अपने स्वर्गीय दादाजी रामदेव जी मोदी के नाम से वितरित किया,वितरण के साथ साथ उन सभी बच्चो को अतः उनके मां बाप को पढ़ाई की उपयोगिता एवं निजी जीवन में हर छेत्र में जरूरत बताई गई और स्कूल जाने पर जोर दिया गया।वार्ता करते वक्त ये भी पता चला कि बहुत से छोटे बच्चे आटा चावल मांगने के लिए घर घर गए हुए है जो अभी भी एक चिंता का विषय है।कुछ आंगनवाड़ी केंद्र में बोर्ड की कमी होना बताया गया और किसी ने छोटे बच्चे की खेल की सामग्री की कमी बताई।हमारे संगठन ने जल्द ही कोई भामाशाह के बड़े सहयोग से इन सभी का निवारण करने का अस्वशान दिया। सेवाधम छात्रावास में बच्चो के लिए खेल की कुछ विशेष सामग्री अतः कोई ऐसे टीचर जो अपने खाली समय से थोड़ा समय निकल कर हफ्ते में दो या दिन दिन दसवी के छात्रों को थोड़ा पढ़ा सके और अपनी अमूल्य सेवा दे सके। आज के कार्यक्रम में उपस्थित रहे प्रदेश अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ संतोष कुमार बिनायकिया,जिला अध्यक्ष श्रवण सिंह पुंडलसर,जिला महामंत्र हनुमान प्रसाद मोदी, मोहम्मद अली, चंदाराम नायक आदि

Author