बीकानेर,महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के योग विभाग के द्वारा राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया गया। योग विभागाध्यक्ष डॉ सीमा शर्मा के द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ, डॉ सीमा शर्मा ने बालिकाओ को अपने अधिकार के लिए सदैव तत्पर रहने की सीख दी , बालिकाओ को आत्मरक्षा के बारे में बताया ।
डॉ हितेंद्र मारू ने बालिकाओ को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने की और लक्ष्य के प्रति सजग रहने की प्रेरणा दी गयी
अतिथि व्याख्याता सपना कुमारी द्वारा बालिकाओ को स्वास्थ्य और पोषण का ध्यान रखते हुए स्वस्थ जीवन शैली के बारे में बताया गया।
अतिथि व्याख्याता प्रियंका द्वारा सायबर क्राइम से बालिकाओ को कैसे बचा जाए , तकनीकी की जानकारी दी गयी। अतिथि व्याख्याता यशोवर्धिनी द्वारा बालिकाओ को मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए आत्मविश्वास के साथ जीवन यापन करने की सीख दी गयी।
बालिकाओं के स्वास्थ्य और स्वच्छता को देखते हुए बालिकाओ को सेनेटरी पेड का वितरण किया गया । कार्यक्रम में ईशा,दिव्या,अभिलाषा,राजकुमारी,राखी , ज्योति,पल्लवी, आदि का योगदान रहा।