बीकानेर,डाकघरों में जो राष्ट्रीय ध्वज मिल रहे थे, उनमें अधिकतर में एक बहुत बड़ा मेकिंग डिफेक्ट है। प्रधान मंत्री को इसपर ठोस कार्यवाही करनी चाहिए।
एक और राष्ट्र स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव मनाने जा रहा है, दूसरी ओर डाक घर में मिलने वाले ध्वज में भारी कमी है। ध्वज के एक सिरे में पोल लगाने के लिए सिलाई होती है, वह भी टेढ़ी मेढी है उसके विपरीत सिरे में जो कपड़े की कटाई की गई है वह भारी रूप से टेढ़ी मेढी है, जो कि राष्ट्र ध्वज और राष्ट दोनों का अपमान है । ऐसा प्रतीत होता है कि बनाकर सप्लाई करने वाली कंपनी ने सिर्फ अपना व्यापार देखा, राष्ट्र ध्वज की ओर अरबों भारतीयों का सम्मान नहीं। नहीं तो ऐसे वक्त जब उक्त ध्वज स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव मनाने केलिए सदुपयोग किए जायेंगे, वहां ऐसी भूल नहीं होनी चाहिए थी।