
बीकानेर,राजस्थान पशु चिकित्सा और पशुविज्ञान विश्वविद्यालय के इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी सेन्टर द्वारा बुधवार को राष्ट्रीय अभियंता दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अखिल रंजन गर्ग एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित रहे। कुलगुरु डॉ. गर्ग ने अपने उद्बोधन में कहा कि पशु चिकित्सा एवं अभियांत्रिकी एक दूसरे के अभिन्न घटक है एवं जीव की प्रत्येक संरचना में इंजीनियरिंग उपस्थित है। अभियांत्रिकी का पशु विज्ञान के साथ रचनात्मक समायोजन वर्तमान एवं भविष्य के लिए बहुत आवश्यक है। इसी के साथ डॉ. गर्ग ने सेन्टर की गतिविधियों की प्रशंसा करते हुए इसे पशुपालक एवं विद्यार्थियों हेतु अधिक से अधिक उपयोगी बनाने का सुझाव दिया। कुलगुरु आचार्य दीक्षित ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि भारतीय इंजीनियरिंग पूरे विश्व में अपना लोहा मनवा रही है। प्रो. दीक्षित ने बताया की वेदों में निहीत तथ्य एवं पुरातत्व ज्ञान वर्तमान इंजीनियरिंग के सुदृढ़ीकरण में महत्वपूर्ण है। भारत में उपस्थित शिल्पियां एवं रचनाये इसकी उन्नत अभियांत्रिकी को प्रस्तुत करती है। उन्होंने कहा की अभियांत्रिकी की नवीन तकनीको का उपयोग कृषि एवं पशुपालन के विभिन्न आयामों में होना चाहिए ताकि पशुपालकों एवं किसानों का कम लागत में उन्नत तकनीक मुहैया हो सके एवं उत्पादन बढ़ सके। कार्यक्रम के शुरूआत में स्वागत उद्बोधन निदेशक अनुसंधान प्रो. बी.एन. श्रृंगी ने किया एवं केन्द्र के सहायक आचार्य डॉ. दिवाकर चौधरी ने इंजीनियरिंग एवं टेक्नोलॉजी सेन्टर की गतिविधियां को पी.पी.टी. के माध्यम से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर अतिथियों द्वारा केन्द्र के प्रतीक चिन्ह एवं डॉ. जावेद अख्तर द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यक्रम के अन्त में अधिष्ठाता एवं संकाय अध्यक्ष प्रो. हेमन्त दाधीच ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम के दौरान निदेशक प्रसार शिक्षा प्रो. राजेश कुमार धूड़िया, अधिष्ठाता डेयरी महाविद्यालय प्रो. आर.एस. पाल, निदेशक क्लिनिक प्रो. प्रवीण बिश्नोई, परीक्षा नियंत्रक प्रो. मनीषा माथुर, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. पंकज कुमार थानवी सहित विश्वविद्यालय शिक्षक, कर्मचारी एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन डॉ. वैशाली ने किया।