बीकानेर,कुम्हार समाज के राष्ट्रीय संगठन भारतीय प्रजापति हीरोज ऑर्गेनाइजेशन और ऑल इंडिया कुम्हार प्रजापति पॉलीटिकल फेडरेशन के संयुक्त तत्वाधान में 15 राज्यों के सामाजिक नेताओं का एक प्रतिनिधि मंडल सत्य नारायण प्रजापति,मुकेश भाई प्रजापति और अशोक प्रजापत के नेतृत्व में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल से मुलाकात की। बीपीएचओ राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने राजस्थान सहित समस्त राज्यों में कुम्हार समाज की सत्ता और संगठन में भागीदारी बढ़ाने, हरियाणा चुनाव में कुम्हार समाज को पांच टिकट देने, वर्तमान में लोकसभा और राज्यसभा में कुमार समाज का कोई भी व्यक्ति सांसद नहीं है भविष्य में कुम्हार समाज से दो राज्यसभा में सांसदों को भेजने पर भी चर्चा की, तथा केंद्रीय कमेटी और संगठन में समाज के राजनीतिक कार्यकर्ताओं को स्थान देने पर चर्चा की।
बीपीएचओ उच्चाधिकार समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति ने कहा की कांग्रेस पार्टी कुम्हार समाज को अपनी और आकर्षित करने के लिए सत्ता और संगठन लगातार बढ़ावा दे रही है लेकिन समाज का एक बड़ा हिस्सा भाजपा में विश्वास करता है भाजपा का भी दायित्व बनता है कि वह अपनी सामाजिक वोटर पूंजी को संभाल कर रखते हुए वहां समाज का मान सम्मान बढ़ाएं।
*ऑल इंडिया कुम्हार प्रजापति प्रजापति पॉलिटिकल फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश भाई अहमदाबाद ने कहा की कुम्हार समाज के लोग पूरे भारत में हर गांव शहर में मौजूद है देश की कई विधानसभाओ में सर्वाधिक संख्या में समाज के वोटर्स है किंतु राजनेतिक पार्टियां द्वारा समाज अनदेखा किया जा रहा है जिससे कुम्हार समाज में भयंकर रोष व्याप्त है उस रोष को शांत करने के लिए कुम्हार समाज की राजनीतिक नियुक्तियां में संख्या बढ़ाई जाए और संख्या के अनुसार समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाए मुकेश भाई प्रजापति ने कहा कि इसके लिए समाज प्रतिनिधि मंडल देश के गृहमंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री मोदी से मिलकर अपनी बात रखेगा इस पर केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने ने कहा कि मेरा प्रयास रहेगा कि समाज को राजस्थान और अन्य स्थानों पर संख्या के अनुसार प्रतिनिधित्व मिले सरकार और संगठन के उच्च पदाधिकारीयों को भी आपकी भावनाओं से अवगत कराऊंगा।
शिष्ट मंडल में बीपीएचओ उच्चाधिकार समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण प्रजापति, ऑल इंडिया कुम्हार प्रजापति पॉलिटिकल फेडरेशन के राष्ट्रीय संयोजक मुकेश भाई अहमदाबाद गुजरात,हीरोज के प्रदेशाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत राजस्थान,हरियाणा प्रजापति पॉलिटिकल फेडरेशन सदस्य रमेश टाक भिवानी, भिवानी नगर निगम अध्यक्ष मामन चंद प्रजापति,हीरोज के राष्ट्रीय अध्यक्ष बसंत चक्रधारी छत्तीसगढ़,कार्यकारी अध्यक्ष किशन संवाल राजस्थान,दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिनोरिया, महिला राष्ट्रीय संयोजक कुसुम गोला दिल्ली, मध्य प्रदेश चंदला छतरपुर के पूर्व विधायक राजेश प्रजापति, मध्य प्रदेश संयोजक दिनेश भाई प्रजापति,हरेंद्र पंडित समस्तीपुर बिहार,प्रमोद प्रजापति बिहार, जय सिंह वर्मा चंडीगढ़, मोनू अध्वरिया चंडीगढ़, जवाहर प्रजापति गोरखपुर उतर प्रदेश,अर्जुन अर्जुन कुमावत राजस्थान, ओम करण प्रजापति पलवल, दिगंबर खंगार प्रजापति पलवल,विजय लखेसर,मोहन निंबीवाल सहित अनेक सामाजिक नेतागण उपस्थित रहे।