Trending Now




बीकानेर,भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य जीवन बीमा सलाहकार के संगठन सीडब्ल्यूए का राष्ट्रीय अधिवेशन जिला उद्योग संघ सभागार में आयोजित किया गया। जिसमें देशभर से आएं बीमा सलाहाकारों ने संगठनात्मक चर्चा के साथ साथ व्यवसाय को किस तरह बढाया जाएं इस पर चर्चा की। अधिवेशन का उद्घाटन भारतीय जीवन बीमा निगम के मुख्य मंडल प्रबंधक बी आर पंवार, मार्केटिंग मैनेजर एम एल सोनी, संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झंवर, सचिव अक्षय रोतरी बीकानेर मंडल के अध्यक्ष संजय छिपा ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में स ंगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगदीश झंवर ने संबोधित करते हुए कहा की संगठित होकर कार्य करने से समाज और निगम का हित होगा। उन्होंने कहा की समाज का सुदृढ़ निर्माण तभी होगा। जब अपना सब कुछ राष्ट्र और निगम में लगा देगे और उसके लिए संगठित रहना अतिआवश्यक है। इस मौके पर एलआईसी के मंडल प्रबंधक पंवार ने कहा की आज बहुत खुशी का पल है जब चार सौ लोग एक जाजम पर एक ही वेशभूषा पहनकर निगम हित की बात करने बीकानेर में इक_ा हुए हैं। कार्यक्रम में सभी लोग सफेद शर्ट, लाल टाई और राजस्थानी साफा लगाए हुवे थे ।इस मौके पर राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष आर डी खंडेलवाल,क्षेत्रीय प्रबंधक दिनेश भगत, रीजनल मैनेजर मार्केटिंग जे पी एस बजाज, मंडल प्रबंधक बी आर पंवार, मार्केटिंग मैनेजर एम एल सोनी,अध्यक्ष संजय छिपा ने विचार रखा। पूर्व सचिव दिनेश मेहता ने बताया कि शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियां दी गई। रविवार का संगठन के चुनाव होंगे। दो दिवसीय इस सम्मेलन में भाग लेने के लिये उतर पश्चिम जोन के तीन सौ पचास से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

Author