Trending Now

बीकानेर,राजकीय डूंगर महाविद्यालय परिसर में उपभोक्ता दिवस के उपलक्ष्य में व्याख्यान एवं भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें छात्र ओर छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ गणेश मुधड़ा ने विद्यार्थियों को उपभोक्ता दिवस की जानकारी देते हुए उपभोक्ता के अधिकार, कर्तव्य ओर उनको जागरूक करने की भूमिका पर प्रकाश डाला। इस दिवस पर विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जिसमें निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता आदि का आयोजन किया जिसमें प्रथम,दूसरे ओर तीसरे स्थान पर आने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम का निर्देशन उपभोक्ता क्लब राजकीय डूंगर कॉलेज के प्रभारी डॉ. रविकांत व्यास द्वारा किया गया। उन्होंने उपभोक्ता अधिकारों, कर्तव्यों एवं जागरूक उपभोक्ता की भूमिका पर प्रकाश डाला।

Author