Trending Now












बीकानेर,विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के क्षेत्रीय कार्यालय में मंगलवार को जिला स्तरीय राष्ट्रीय बाल विज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई। इसमें 4 जिलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। अनुसंधान अधिकारी सुनील बोड़ा ने बताया विद्यार्थियों ने सौर ऊर्जा, जल संरक्षण, शुद्ध पेयजल, लेंस एनवायरमेंट जैसे विषयों पर मॉडल, चार्ट व शोध प्रस्तुत किए। बच्चों ने वैज्ञानिक अनुसंधान की जानकारी भी दी। सार्वजनिक जीवन में विज्ञान की उपयोगिता एवं उपादेयता पर मॉडल प्रस्तुत किए। सलेक्ट विद्यार्थी जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। इस दौरान डॉ. अशोक शर्मा, करणी दान कच्छावा, कैलाश शर्मा ने जूरी की भूमिका निभाई। अनिल रंगा प्रोग्राम के बारे में बताया।

Author