बीकानेर,आज राष्ट्र समर्पित युवा मंच के तत्वाधान में आज श्रीकोलायत में महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राष्ट्र समर्पित युवा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविशेखर मेघवाल ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महाराणा प्रताप के सामाजिक समरस्ता के संबंध में जनता को जागरूक किया। मेघवाल ने बताया कि महाराणा प्रताप की सेना में भील, गाडिया लौहार, आदिवासी आदि समस्त समाज के लोग थे। महाराणा प्रताप के इतिहास से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए कि समाज में या देश में कई तरह के प्रलोभन दिए जाते है, जो कि लोग आसानी से स्वीकार कर लेते है, लेकिन महाराणा प्रताप को अकबर ने 4 बार प्रलोभन दिया, परन्तु उन्होंने अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की। महाराणा प्रताप किसी विशेष जाति के महापुरूष नहीं थे, अपितु वह राष्ट्र की महानतम विभूति थे। उनकी प्रेरणा का संचार पूरे विश्व में होता है। मेघवाल ने बताया कि हमे महाराणा प्रताप के जीवन से राष्ट्रवाद की, वीरता की, शिष्टता की और दृढता की सीख लेनी चाहिए। इसी क्रम में राष्ट्र समर्पित युवा मंच के महासचिव मुकेश गोदारा ने महाराणा प्रताप को स्वाभिमानी निडर और सच्चे देशभक्त बताया। इसी क्रम में नरेन्द्र सिंह उर्फ टेड्डी बन्ना ने महाराणा प्रताप के गुणों को अपने जीवन में उतारने के बारे में बताया। इसी क्रम में भूपसिंह भाटी द्वारा महाराणा प्रताप के शौर्य एवं वीरता के बारे में विस्तार से बताया तथा छगनलाल प्रजापत, मण्डल अध्यक्ष श्रीकोलायत भाजपा द्वारा आये हुए सभी गणमान्य लोगों का स्वागत एवं अभिन्नदन किया। पहली बार कार्यक्रम में अतिथि द्वारा माला न पहनकर कार्यक्रम में आये गणमान्य लोगों का माला पहनाकर स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। कार्यक्रम में सुन्दर कांटिया पं.सं. सदस्य, रेवंतराम बान्दडा प.स. सदस्य, मोहनलाल लोहिया महामंत्री भाजपा देहात, शंकरलाल महामंत्री, मदन मोहन दियातरा, चैनसिंह राजपुरोहित, खियाराम सैन, चतराराम कांटिया, हीरालाल सुथार हंदा, जगदीश प्रसाद प्रजापत, बिहारीलाल शर्मा, मांगीलाल नायक, ओम प्रकाश सैन आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भवानी शंकर
प्रवक्ता,
सांसद सेवा केन्द्र, बीकानेर