Trending Now




बीकानेर,नारी शक्ति वूमैन एम्पावर संस्था का प्रत्येक वर्ष 30 अक्टूबर को स्थापना दिवस मनाया जाता है*। नारी शक्ति वूमैन एम्पावर की बीकानेर शाखा इस वर्ष स्थापना सप्ताह मना रही है। बीकानेर शाखा की प्रदेशाध्यक्षा श्रीमती मधु खत्री ने महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए तथा संस्था के सभी सदस्यों के असाधारण कार्यों और सहयोगात्मक प्रयासों की सराहना करते हुए स्थापना सप्ताह में पूरे सप्ताह तक किए जाने वाले साप्ताहिक कार्यक्रमों की शुरुआत की। स्थापना सप्ताह के अंतर्गत किए जाने वाली विविध गतिविधियों निम्न है

दीया मेकिंग प्रतियोगिता, मेहंदी प्रतियोगिता, पौधारोपण कार्यक्रम, मेडिकल कैंप, सेवा आश्रम में बच्चों के लिए भोजन व्यवस्था आदि कार्यक्रम आयोजित करवाए जाएंगे दिया मेकिंग और मेहंदी प्रतियोगिता नारी शक्ति वूमेन एंपावर और व्यास कॉलोनी स्थित ब्लैक तू ब्लॉन्ड्स ब्यूटी पार्लर साथ करवाई गई इसमें दिया मेकिंग मैं प्रथम स्थान पर स्मिता अग्रवाल द्वितीय स्थान पर प्रीति माथुर तृतीय स्थान पर कविता देवड़ा रही साथी सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए दूसरे दिन मेहंदी प्रतियोगिता में करवा चौथ थीम रखी गई प्रथम पुरस्कार ज्योति द्वितीय पुरस्कार खुशबू खुशबू और तृतीय पुरस्कार मोना देवड़ा को दिया गया सांत्वना पुरस्कार अरुण तनुजा और दिशा को दिए गए कल संस्था द्वारा इंक्रेडिबल हाइट स्कूल में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा संस्था अध्यक्ष मधु खत्री ने सभी प्रतिभागियों को बधाई दी वह ब्लैक तो बलों की डायरेक्टर रफीकुल निशा का धन्यवाद व्यापित कियादो दिवसीय कार्यक्रम में संस्था की मंजूषा भास्कर कविता वर्मा संजू खत्री सुषमा राय शैली दुग्गल सुजाता गंगा भाटिया आदि उपस्थित रही

Author