Trending Now




बीकानेर। जिले में व्यापारी की मौत पर फैली शोक की लहर दौड़ गई। जानकारी के अनुसार बीकानेर से जयपुर जा रहे एक व्यापारी की रींगस के पास सडक़ हादसे में मौत हो गई। हादसे में दम तोडऩे वाले व्यापारी नरेंद्र कोचर लंबे समय तक श्री जैन पाठशाला सभा के सचिव भी रहे। यहां मौत का समाचार मिलने के बाद से जैन समाज में शोक की लहर है। कोचर अपने पोते को नीट का एग्जाम दिलाने के लिए जयपुर जा रहे थे। वो रींगस के पास पहुंचे तो उन्हें टॉयलेट करना था। गाड़ी किनारे रोककर वो कच्चे में टॉयलेट गए। वापस कार में बैठने के लिए सडक़ पर चढ़े ही थे कि एक बोलेरो गाड़ी ने उन्हें टक्कर मार दी। काफी दूर जाकर गिरे कोचर को हाथों हाथ रींगस के पास ही एक अस्पताल ले जाया गया। जहां से जयपुर अस्पताल भी ले गए लेकिन तब तक उन्होंने दम तोड़ दिया।
कोचर बीकानेर में शिक्षा से जुड़े रहे।  एक टेंट हाउस का संचालन कर रहे थे। वहीं लंबे समय से जैन महासभा के सचिव भी रहे। इस दौरान जैन पब्लिक स्कूल, जेन पीजी कॉलेज व जैन गल्र्स कॉलेज का संचालन किया। उनके नेतृत्व में ही जैन पब्लिक स्कूल बीकानेर का प्रतिष्ठित स्कूल बन गया। उनके निधन का समाचार आने के बाद से बीकानेर के जैन समाज में शोक की लहर है। वहीं तीनों शिक्षण संस्थाओं से जुड़े शिक्षक भी शोक में है।

Author