Trending Now












बीकानेर, ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने शनिवार को श्रीकोलायत पंचायत समिति परिसर में नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय दिव्यांग जांच, ऑपरेशन चयन और कृत्रिम अंग (हाथ-पांव) माप निःशुल्क शिविर का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री भाटी ने कहा कि असहाय और जरूरतमंद लोगों की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है। प्रत्येक व्यक्ति को ऐसे कार्य करने चाहिए, जिनसे पीड़ित व्यक्तियों को संबल मिल सके। उन्होंने कहा कि नारायण सेवा संस्थान द्वारा इस दिशा में अच्छा कार्य किया जा रहा है। अधिक से अधिक संख्या में दिव्यांगजन इस शिविर का लाभ उठाएं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने को संकल्पबद्ध है। सरकार द्वारा दिव्यांगो के लिए अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। अंतिम छोर के जरूरतमंद व्यक्ति तक इनकी जानकारी और लाभ पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने आयोजक संस्था को निर्देश दिए कि चिन्हित दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं उपकरण निर्धारित समय पर उपलब्ध करवाएं।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है। गत साढ़े तीन वर्षों में प्रदेश में जनहित के अनेक निर्णय लेते हुए, इन्हें लागू करवाया गया है। मुख्यमंत्री ने पूरे देश के समक्ष मिसाल पेश करते हुए 1 जनवरी 2004 और इसके बाद नियुक्त कार्मिकों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू की है। इससे लाखों कार्मिकों का भविष्य सुरक्षित होगा। सरकारी अस्पतालों में इलाज पर होने वाला संपूर्ण खर्च सरकार वहन कर रही है। मुख्यमंत्री चिरंजीवी योजना के तहत कैशलेश बीमा की राशि पांच से बढ़ाकर दस लाख रुपए कर दी गई है। आज गांव-गांव में सड़कें बन रही है। जल जीवन मिशन के माध्यम से घर-घर तक नल युक्त कनेक्शन दिए जा रहे हैं।
ऊर्जा मंत्री श्री भाटी ने कहा कि इस अवधि में श्रीकोलायत को भी विकास की मुख्य धारा से जोड़ा गया है। विधानसभा क्षेत्र में पांच नए महाविद्यालय खोले गए हैं। जन-जन की आस्था के केंद्र कपिल सरोवर को नहरी जल से जोड़ने और इसके सौंदर्यकरण के लिए 20 करोड़ रुपए स्वीकृत किए हैं। क्षेत्र में नए अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुले हैं, जिनके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने का अवसर मिलने लगा है। उन्होंने कहा कि अगले दो वर्षों में क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के दूरगामी लक्ष्य के साथ कार्य किया जाएगा।
विशिष्ठ अतिथि के रूप में बोलते हुए समाजसेवी झंवर लाल सेठिया ने कहा कि चिन्हित दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग-उपकरण देने के लिए पंचायत समिति परिसर में पुनः शिविर आयोजित किया जाएगा। शिविर में दो दिन तक आयोजित शिविर में नारायण सेवा संस्थान के चिकित्सकों द्वारा लाभार्थियों का चिन्हीकरण किया जाएगा।
मुक्ति संस्थान के राजेंद्र जोशी ने कहा कि श्रीकोलायत में उच्च शिक्षा के संस्थान खुलने से यहां शिक्षा के नए आयाम स्थापित होंगे। उन्होंने बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।
नारायण सेवा संस्थान के डॉ. लाल सिंह ने संस्थान की गतिविधियों और सेवा कार्यों की जानकारी दी।
श्रीकोलायत पंचायत समिति के विकास अधिकारी दिनेश सिंह भाटी ने कार्यक्रम का संचालन किया। उन्होंने बताया कि पहले दिन सौ से अधिक दिव्यांगों का पंजीकरण किया गया है।
इससे पहले ऊर्जा मंत्री ने दीप प्रज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने शिविर में उपचार के लिए आए दिव्यांगजनों से बातचीत की और इनसे शिविर का भरपूर लाभ लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम में जिला परिषद सदस्य मोहन दान मंडाण, पंचायत समिति सदस्य खेमा राम मेघवाल, श्रीकोलायत उपखंड अधिकारी प्रदीप चाहर, बज्जू उपखंड अधिकारी हरि सिंह शेखावत, तहसीलदार सुल्तान सिंह, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक एल.डी. पंवार, विकास अधिकारी अमर सिंह बीका, घेवर सिंह भाटी, शिवलाल मंडाण, बिशन सिंह भाटी, नारायण सेवा संस्थान के डॉ. नाथू सिंह शेखावत, डॉ. रविंद्र सिंह, डॉ. मुकेश त्रिपाठी, डॉ. बहादुर सिंह सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी और आमजन मौजूद रहे।

Author