Trending Now












बीकानेर,पवनपुरी सेक्टर नंबर 4 के नेहरू बाल उद्यान में चल रही श्रीमद् भागवत कथा मैं बुधवार को नंदोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कथा में उपस्थित श्रद्धालुओं के नंद के आनंद भयो के जयकारों से समूचा कथा पंडाल गूंज उठा। कथावाचक पंडित निर्मल महाराज ने बताया नंदोत्सव ऐसा महान उत्सव है जो नित्य ही भगवान के प्यारे भक्त देह की सुध बुलाकर अपने मनमंदिर में मनाते हैं। ऐसे भक्तों के वश में होकर बालकृष्ण स्नेह और वात्सल्य प्रदान करते हैं। इस दौरान पुष्प वर्षा के साथ टॉफी, चॉकलेट, खिलौने इत्यादि उछाले गए। इस अवसर पर माखन मिश्री व पंच मेवे प्रसाद का वितरण किया गया। समाजसेवी (सुदामा) राजकुमार भाटिया ने बताया कथा के दौरान राजेंद्र सारण, अनिल भूटानी, किरण भूटानी, केवल कृष्ण बाली और सोनिया बक्शी मौजूद रहे व भजन मंडली में कुशाल राणा, लालचंद राणा और सूरजमल मौजूद रहे।

Author