बीकानेर,राजस्थान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन के शाभागर जयपुर में चंद्रावती एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड 23 में बीकानेर के प्रख्यात ज्योतिषाचार्य द फोरकास्ट हाउस निदेशक डॉ नंदकिशोर पुरोहित ने आज की अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग शिक्षा के अंदर प्रमुख विशिष्ट कार्य करने वाले विद्वानों को सम्मानित किया । जूरी सदस्यों की अनुशंषा पर डॉ. नन्द किशोर पुरोहित पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार,मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथियों ने आए हुए सभी आगंतुकों को उनकी योग्यतानुसार पदक और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया।
चंद्रावती एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड:150 विद्यालयों से प्रिंसिपल और व्याख्याताओं ने हिस्सा लिया !
बीकानेर के डॉ. नन्द किशोर पुरोहित पूर्व मंत्री उत्तराखंड सरकार ने कहा “ तकनीकी शिक्षा पर आने वाले 2024 में भारत में तकनीकीक्र के क्षेत्र में क्वाटम सिस्टम में कार्य होगा जिसमे कम्पुटर व् अन्य क्षेत्रो में अमूलचुल परिवर्तन होगा व् डिजिटल मुंद्रा अत्यधिक प्रचलन के साथ साथ भारत का रूपया ही सर्वाधिक उन्नति करेगा और सभी देश भारत के रुपए पर ही व्यापार करेगे, सॉफ्टवेर में भी हम आगे होगे !
राजस्थान कॉलेज ऑफ़ इंजीनियरिंग फॉर वूमेन में कई ऐसे विषय लागु किये जायेगे जो जनता के लिए लाभकरी साबित होगे “!
डॉ. एच. सी. गनेशिया, कानूनी दिग्गज और वरिष्ठ अधिवक्ता, डॉ. अर्चना शर्मा, अध्यक्ष समाज कल्याण विभाग, जसपाल सिंह स्वर्ण पदक विजेता अंतराष्ट्रीय खिलाडी, सुनील नारनोलिया, बांदीकुई के शिक्षक प्रियावर्त जी, मुख्य संपादक क्रेडेंट टीवी, पुनीत भटनागर मोटिवेशनल स्पीकर, डॉ. मनीषा शर्मा माध्यमिक अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी दौसा, पन्ना लाल बैरवा मुख्य खंड शिक्षा पदाधिकारी, बांदीकुई का स्वागत किया गया।
चद्रावती एजुकेशन एक्सीलेंस अवॉर्ड-2023 कार्यक्रम के प्रमुख जूरी सदस्यों इंजीनियर सज्जन सिंह यादव, कौंसिल सदस्य एफ.आई.एफ कोलकाता,
नरेंद्र वाघला निदेशक क्लियर एज फिल्ट्रेशन इंडिया जयपुर, इंजीनियर शिव दत्त शर्मा अतिरिक्त जनरल मैनेजर (NBC), डॉ. एस. सी. भादुरी पूर्व व्याख्याता भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर, डॉ. संदीप तोमर कुलसचिव भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी जयपुर, रौनक मलिक, कोच (NIS) पटियाला का कॉलेज प्रशासन ने आभार व्यक्त किया
अवॉर्ड फंक्शन के बीच सांकृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम में आए अतिथियों ने अपने अपने विचार इस मंच के माध्यम से रखे।