
बीकानेर,केंद्रीय कानून मंत्री किरण रिजिजू ने शुक्रवार को लोकसभा में एक सवाल के जवाब में कहा कि जिन लोगों के वोटर आईडी आधार कार्ड से लिंक नहीं हैं उनके नाम मतदाता सूची से नहीं हटाए जाएंगे। उन्होंने कहा, “आधार को वोटर आईडी कार्ड से जोड़ना स्वैच्छिक है और आधार वेरिफिकेशन के लिए मतदाता से सहमति ली जाती है।