Trending Now












बीकानेर,एक शाम पांच फनकारों के नाम 3 व 4 नवंबर को अमन कला केंद्र द्वारा दो दिवसीय संगीत कार्यक्रम 3 नवंबर शाम 6:00 बजे महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम होटल लाल जी के सामने स्टेशन रोड व 4 नवंबर को शाम 6:30 बजे टाउन हॉल में हिंदुस्तानी सिनेमा के महान पार्श्व गायक मोहम्मद रफी किशोर कुमार मुकेश तलत महमूद हेमंत कुमार की स्मृति में एक शाम पांच फनकारों के नाम रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की 3 नवंबर को होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाज सेवी हर्ष जग्गी होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ प्रवीण चतुर्वेदी व डॉ सी एस मोदी करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में यशपाल नागपाल डॉ जैनुल आबेदीन एम आर मुगल मो सदीक चौहान समुद्र सिंह राठौड़ डॉ भूपेंद्र तिवाडी एम आर कुकरेजा डॉ पुनीत खत्री होंगे संस्था के सचिव अनवर अजमेरी ने बताया कि 4 नवंबर शाम 6 बजे टाउन हॉल में होने वाले कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ पी के सरीन व अहमद हारून कादरी करेंगे विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राकेश रावत संजय सांखला संजीव ऐरन नेमचंद गहलोत धर्मेंद्र सोनी सैयद अख्तर अली डॉ दिनेश शर्मा सुशील यादव उपस्थित रहेंगे स्थानीय गायक कलाकार ख्वाजा हसन कादरी कैलाश खरखोदिया एम आर कुकरेजा अहमद हारून कादरी अनवर अजमेरी सिराजुद्दीन खोखर इकरामुद्दीन कोहरी डॉ भूपेंद्र तिवाडी संतोष तिवाडी डॉ राकेश रावत डॉ पी के सरीन गोपीका सोनी कौशल किशोर शर्मा ललित मोहन शर्मा कमल श्रीमाली दिनेश खोरवाल डॉ हिमांशु दाधीच डॉ प्रवीण चतुर्वेदी एम रफीक कादरी सहित अनेक गायक कलाकार रंगारंग फिल्मी गीत प्रस्तुत करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे

Author