बीकानेर,क्रिकेट सट्टे के मामले में कुख्यात नोखा निवासी आर एल झंवर का नाम एक बार फिर चर्चा में है। रामलाल झंवर उर्फ आर एल फिर से पुलिस के राडार पर है। रामलाल का नाम तब गर्माया जब नोखा पुलिस ने क्रिकेट वर्ल्ड कप में सट्टा करवाते छः बुकियों को गिरफ्तार कर लिया। बीती रात हुई इस कार्रवाई में पांचू निवासी 28 वर्षीय अमित जैन पुत्र बच्छराज जैन, तिरुपति नगर, नोखा निवासी 40 वर्षीय दिलीप ईनाणी पुत्र ताराचंद ईनाणी, जोरावरपुरा, नोखा निवासी 35 वर्षीय महावीर मूंधड़ा पुत्र जवाहर मल, रोड़ा, नोखा निवासी 31 वर्षीय ओनू पुत्र बाबूलाल भट्टड़, नोखा निवासी 38 वर्षीय महेश लखोटिया पुत्र मनसुख लखोटिया व उड़सर व जसरासर निवासी 38 वर्षीय रामप्रकाश उर्फ प्रकाश पुत्र मामराज विश्नोई पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपी भारत व न्यूजीलैंड के बीच चल रहे मैच पर सट्टा करवा रहे थे। पुलिस ने सूचना के आधार पर मोहनपुरा के वेयरहाउस के पास स्थित गौरीशंकर विश्नोई के मकान में दबिश दी। मौके पर आरोपी ऑनलाइन सट्टा करवा रहे थे। पुलिस के अनुसार मौके पर 73540 रूपए नकद सहित सात एंड्रॉयड फोन मिले। पैसे व फोन जब्त कर लिए गए। आरोपी एप्लीकेशन के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा करवा रहे थे। इसके लिए आईडी ली जाती है। पुलिस के अनुसार आरोपियों के तार नोखा निवासी आरएल झंवर उर्फ रामलाल झंवर से जुड़े हैं। पुलिस ने आर एल झ़ंवर सहित नोखा निवासी रौनक पुत्र राजू बांठिया व मकान मालिक उड़सर निवासी गौरीशंकर विश्नोई को नामजद किया है। मामले की जांच सीओ संजय बोथरा कर रहे हैं। संजय बोथरा ने कहा मामले की जांच जारी है।
उल्लेखनीय है कि आईजी ओमप्रकाश पासवान व एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में एएसपी प्यारेलाल शिवराण व सीओ नोखा संजय बोथरा के सुपरविजन व थानाधिकारी आलोक सिंह के नेतृत्व में कार्रवाई करने वाली टीम में मूलाराम, गणेश गुर्जर, बलवान सिंह एचसी, सुरेश कुमार, निर्मला, अनिल व साईबर सैल के हैड कांस्टेबल दीपक यादव शामिल थे। बता दें कि 2016 में नोखा के झंवर बंधुओं पर बड़ी कार्रवाई हुई थी। बड़ी संख्या में इनसे जुड़े सटोरिये कानून के जाल में फंस गए थे। हालांकि उस समय कुछ कुख्यात सटोरिए कानून के पंजे में फंसने से बच भी गए थे। जबकि इन सटोरियों की भी झंवर बंधुओं से जुगलबंदी थी।