Trending Now




बीकानेर, नत्थूसर गेट के बाहर स्थित नालन्दा पब्लिक सीनियर सैकेण्डरी स्कूल में मंगलवार को 77वां स्वाधीनता दिवस समारोहपूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी राजेश चूरा ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उद्योगपति चूरा ने कहा कि स्वाधीनता हमें हमारे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान के बाद मिली है। इसे हमें अक्षुण बनाए रखना है। साथ ही भारत जब स्वतंत्र हुआ तो देश में शिक्षा की स्थिति बहुत नाजुक थी लेकिन शिक्षा के क्षेत्र में इन 76 वर्षों में बहुत काम हुआ है। फिर भी शिक्षा के विकास की और अधिक आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार कमल रंगा ने बच्चों को स्वतंत्रता सेनानियों के प्रेरक प्रसंग सुनाकर उनसे प्रेरणा लेने का आव्हान किया। शाला प्राचार्य राजेश रंगा ने कार्यक्रम के प्रारंभ में संविधान की प्रस्तावना एवं मौलिक कर्त्तव्यों का वाचन बच्चों ने करवाया। इस अवसर पर शाला के विद्यार्थियांे ने मंत्रमुग्ध करने वाली रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम का संचालन करूणा क्लब प्रभारी हरिनारायण आचार्य ने किया। कार्यक्रम के अंत में आशीष रंगा ने सभी का आभार ज्ञापित किया।

Author