












बीकानेर,नाल। नाल थाना पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के एक पुराने प्रकरण में बड़ी सफलता हासिल करते हुए पिछले पांच वर्षों से फरार चल रहे 5,000 रुपये के इनामी मुल्जिम को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार आरोपी शैतानाराम पुत्र भगवानाराम, उम्र 35 वर्ष, निवासी बनवाली रोड खारा, पुलिस थाना करड़ा, जिला जालौर है। पुलिस ने आरोपी को खारा (जालौर) क्षेत्र से गिरफ्तार किया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज है। प्रकरण में आगे अनुसंधान जारी है।
इस कार्रवाई में प्रशान्त कुमार, हेड कॉन्स्टेबल जगदीश एवं कॉन्स्टेबल पवन कुमार की गिरफ्तारी में अहम भूमिका रही।
