Trending Now


 

 

बीकानेर,क़ौम नागौरी तेलियान बीकानेर शहर की नूरानी युवा विकास समिति के तत्वावधान में नागौरी तेली समाज के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए बीकानेर में पहली बार नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय रेलवे ग्राउंड में आगामी 2 सितम्बर, 2025 मंगलवार रात से होने जा रहा है। लगभग एक सप्ताह तक प्रतिदिन रात 8:00 बजे से मैच आयोजित किए जाएंगे।
आयोजन समिति के सय्यद गुलज़ार नूरानी और कमरूदीन ने संयुक्त रूप से बताया कि प्रतियोगिता में बीकानेर, देशनाक, नोखा और नागौर के तेली समाज के 150 खिलाड़ियों ने भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है। इस प्रतियोगिता के आयोजन की घोषणा होने पर तेली समाज के समस्त मोहल्लों में ख़ूब चर्चाएं हो रही हैं। आयोजन समिति के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्य आयोजन को सफल बनाने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं। साथ ही तेली समाज के भामाशाहों ने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समिति को पूरा सहयोग दिया है।

 

Author