
बीकानेर। गोपेश्वर बस्ती स्थित रॉयल मोटर्स पर नागौरी समाज द्वारा नवभारत न्यूज के सम्पादक पवन भोजक व सहसम्पादक सुनीता भोजक का कोरोना योद्धा के रूप में सम्मान किया गया। नागौरी लौहार समाज के सचिव इकरामुद्दीन लौहार ने बताया कि कोरोना काल के दौरान समाचार पत्र के माध्यम से सच्ची व सटीक जानकारियां तथा सूचनाएं प्रसारित करने का कार्य किया। इस दौरान जकिर हुसैन नागौरी, इकबाल मास्टर, इकबाल नागौरी, मोहम्मद हुसैन नागौरी, इमरान इंजीनियर, सलमान खाती, कुरबान लौहार, मोहम्मद अली, जैनुल आबेदीन, उद्दीन लौहार व फरदीन नागौरी आदि उपस्थित रहे।