बीकानेर,अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) ओमप्रकाश और उपखंड अधिकारी अशोक कुमार बिश्नोई ने मंगलवार को पीबीएम अस्पताल पहुंचकर अठियासन गांव में देर रात हुए हादसे के घायलों के स्वास्थ्य का हाल जाना और चिकित्सकों को समुचित उपचार करने के लिए निर्देश दिए। अतिरिक्त जिला कलक्टर ने कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता मुहैया कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि तीनों मृतक एनएफएसए के तहत लाभान्वित थे, इसके मद्देनजर ये मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के पात्र भी थे। इसके अनुसार सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी।
गौरतलब है कि नागौर रोड पर मिनी बस और कंटेनर की भिड़ंत में 2 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई। दो मृतक दावां और एक कक्कू गांव के थे। ग्यारह घायलों को पीबीएम अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया। जिनमें से दो को जयपुर रैफर किया गया है। चार घायलों को प्राथमिक उपचार के पश्चात डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि चार घायलों का पीबीएम अस्पताल में इलाज चल रहा है।