Trending Now




बीकानेर,भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा , श्री विप्र महासभा , ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की ओर से 7 सितंबर बुधवार को नगर सेठ श्रीलक्ष्मीनाथ जी सहित शहर / ज़िले के 108 मंदिरों में प्रातः 6.30 से प्रातः 11.00 बजे तक माखन मिसरी का भोग लगाया जाएगा

पूजन अनुष्ठान के प्रभारी लीलाधर आसोपा ने बताया कि 11 वे चातुर्मास में समर्पित पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच (राष्ट्रीय अध्यक्ष भारतीय संस्कृति एवम् सनातन सार्वभोम महासभा राष्ट्रीय संयोजक श्री विप्र महासभा राष्ट्रीय महामंत्री ब्राह्मण अंतरराष्ट्रीय संगठन की अगुवाई में 7 सितंबर 2023 को प्रातः6.30 बजे श्री कृष्ण जन्मोत्सव के अन्तर्गत नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी को ढोल नगाड़ों के साथ माखन की मटकियों में माखन मिसरी का भोग लगाया जाएगा मुख्य पूजन कर माखन मिश्री का भोग लगा करके प्रसाद सभी भक्तों अभिमंत्रित राधा कृष्ण की तस्वीरो के साथ वितरित किया जाएगा इसके साथ जिले / शहर के 108 श्री हरि विष्णु श्री कृष्ण मंदिरों में माखन मिश्री भोग सनातन भक्तों के द्वारा अपने-अपने निवास स्थान के नजदीक स्थित मंदिरों में एक साथ लगाया जाएंगा तथा अभिमंत्रित तस्वीरो का भी वितरण किया जायेगा

इस हेतु मंदिरों का निर्धारण एवम् प्रभारी की सूची को अंतिम रूप दिया गया

बीकानेर में पंडित श्री योगेन्द्र कुमार दाधीच की अगवाई में हो रहा 11 वा चातुर्मास अनुष्ठान दिव्य एवम् भव्य हो रहा है जिसमें सभी सनातनी आमंत्रित है

108 मंदिरों में दिव्य होगा सामूहिक पूजन

श्री कृष्ण जन्मोत्सव 7 सितंबर 2023 पर शहर / ज़िले के 108 श्री हरि विष्णु श्री कृष्ण मंदिरों में सनातन भक्त अपना नाम ब गोत्र के साथ संकल्प लेते हुए शहर , प्रदेश, देश की खुशहाली के साथ अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए पूजन आदि करेंगे ।

एक मंदिर की पूजा भी 108 मंदिरों की पूजा की फलदाई होगी
शास्त्रों के अनुसार सामूहिक पूजन अनुष्ठान का फल शामिल होने वाले सभी श्रद्धालुओं को मिलता है

सवा लाख मंत्रों से अभिमंत्रित 11000 तस्वीरे 6 सितंबर से निःशुल्क बाँटी जा रही है

Author