Trending Now

बीकानेर,मेरी आवाज़ ही पहचान है 7 फ़रवरी को उतर पश्चिम रेलवे ललित कला एवं सांस्कृतिक संस्थान व अमन कला केंद्र द्वारा 7 फरवरी को रेलवे ऑफिसर कल्ब भ्रमण पथ के सामने शाम 7 बजे हिंदी सिनेमा की स्वर कोकिला लता मंगेशकर की पुण्यतिथि व ग़ज़ल किंग जगजीत सिंह की जयंती जन्मदिन पर याद करते हुए उनकी स्मृति में रंगारंग कार्यक्रम जब छाए मेरा जादू आयोजित किया जाएगा अमन कला केंद्र के अध्यक्ष अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने बताया की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरविंद मिढ़ा उपाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी होंगे अध्यक्षता संयुक्त रूप से डॉ आशीष कुमार मंडल रेल प्रबंधक व एन डी रंगा अध्यक्ष सखा संगम करेंगे विशिष्ट अतिथि नारायण बिहानी एम आर मुगल डॉ मुकेश सिंघल डॉ प्रवीण चतुर्वेदी डॉ हरमीत सिंह डॉ जैनुल आबेदीन डॉ दिनेश शर्मा डॉ राकेश रावत डॉ हिमांशु दाधीच डॉ भूपेंद्र तिवाड़ी यशपाल नागपाल समुद्र सिंह राठौड़ एम आर कुकरेजा संजीव एरन नरेंद्र नांद सिंह यशबंशी माथुर होंगे शहर के गायक कलाकार पुराने फिल्मी गीत प्रस्तुत करेंगे संचालन एम रफीक कादरी करेंगे

Author