Trending Now












बीकानेर,एक लंबे अरसे से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने हेतु प्रयासरत थी कई अधिकारी आए और गए जिनके सामने मैंने इस संदर्भ में अपने विचार रखे, चर्चा की,,, परंतु वर्तमान में बीकानेर जिलाधीश महोदय श्री नमित मेहता से जब मैंने महिलाओंके आर्थिक सशक्तिकरण के संदर्भ में बात की तो उन्होंने मेरी बात को सुना और समझने के साथ साथ ही महिलाओं को सशक्त करने हेतु आवश्यक कदम भी उठाया।उन्होंने बीकानेर के भामाशाह से इस बारे में न केवल चर्चा की अपितु प्रशासनिक स्तर पर भी पूर्ण सहयोग देने का वादा किया और निभाया। प्रयास रंग लाए महिलाओं को सिलाई प्रशिक्षण प्रदान किया गया इसमें विशेष सहयोग प्राप्त हुआ भामाशाह श्री डीपी पच्चीसिया जी का प्रशासनिक स्तर पर सहयोग के लिए दो अधिकारी बहने, जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैन गोदारा और महिला अधिकारिता विभाग की उपनिदेशक मेघा रतन जी भी आगे आई और उद्देश्य की पूर्ति हेतु योजना के क्रियान्वयन में अन्य व्यवस्थाओं में सहयोग रहा श्री वीरेंद्र जी किराडू और श्रीसावन जी पारीक का,,, इसी का परिणाम रहा कि कुछ महीने पहले जिस योजना का बीज मेरे मन में प्रस्फुटित हुआ था उसके अंतर्गत 41 बहनों ने 3 महीने तक सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त किया और कल उसका समापन समारोह हुआ इसके साथ ही कई संस्थाओं ने महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों को बाजार में उपलब्ध करवाने,उनको बिकवाने और महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण हेतु यथासंभव सहयोग करने का भी वादा किया।
कल बहनों के चेहरों की प्रसन्नता ने एक बार फिर यह प्रमाणित कर दिया कि यदि बीकानेर में बहनों को आगे आने के लिए प्रोत्साहित किया जाए,विभिन्न प्रकार की योजनाएं उनके लिए बनाई जाए,तो महिलाएं न केवल परिवार,समाज और राष्ट्र को अपितु भारत को आत्मनिर्भर बनाने में अतुल्य सहयोग प्रदान कर सकती है।
मैं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में सहयोग करने हेतु प्रशासनिक स्तर पर मिले सहयोग के लिए जिलाधीश श्री नमित मेहता सहित सभी अधिकारियों का, भामाशाह श्री डीपी पच्चीसिया जी तथा कार्य में सहयोग करने वाले सभी भगिनी बंधुओं का ह्रदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करती हूं।
श्रीमती सुधा आचार्य, पार्षद,वार्ड संख्या,,, दो

Author