बीकानेर,पुष्करणा समाज पर टिप्पणी या चटकुरा लेने वालो से में सपष्ट कह देना चाहता हूं हम सम्मान फ्री में देते हैं इसका मतलब ये नही की आप हमारा उपहास उड़ाते फिरे में ये कतई बरदाश्त नहीं करूंगा किसी को अधिकार नही की वो किसी समाज को जस्टीफाई करे बीकानेर के पुष्करणा का उपहास करने की छूट किसी को भी नही दे सकता में चाहे वो कोई भी हो हम सब को इज्जत देते है और हमे कोई ना दे तो कोई दिक्कत नही मगर बेइज्जती ना करवाते है ना करने देंगे हम और हमारा समाज क्या है इसकी जानकारी लेकर ही बात हो तो ठीक रहेगा
:आनंद कुमार जोशी(महासचिव कांग्रेस)
महावीर जी आप को sp bikaner ने क्या कहा हमे पता नही आपने पुष्करणा समाज के मंच पर खड़े होकर sp bikaaner के हवाले से हमे बताया है की हम मस्ताने लोग है हमारे पास कोई काम धंधा नही. तो में आपको बतादूं राजाओं का समय में बीकानेर के धड़पित श्री किको जी व्यास श्री महानंद जी धनर्धिधार जी जाती से पुष्करणा थे भावलपुर स्टेट में कर्नल रहे मेजर किसन चंद व्यास पुष्करणा थे बीकानेर में पहली कानून की पढ़ाई विदेश से पढ़कर आने वाला व्यक्ति भी पुष्करणा था सेना में सेनापति और सैनिक जो बीकानेर के लिए लड़ते लड़ते शाहिद हो गए वो भी पुष्करणा थे कोर्ट की जिस बिल्डिंग में एसपी बीकानेर कलेक्टर बैठते है वो भी पुष्करणा ने बनाई थी
सेकडो बीघा जमीन अपनी गयो के लिए दान करने वाले जोशी जाती के लोग भी पुष्करणा हे तालाब खुदवाने वाले हर्ष जाती के लोग पुष्करणा हे जिस कोलकाता में जाकर आप बोले हो वह लिलवा गांव में भव्य मंदिर और तालाब बनाने वाले भी पुष्करणा हे महाराज गंगा सिंह जी के adj रहे सुजानमल जी पुरोहित पुष्करणा थे पुष्करणा समाज हमेशा गोरांवित रहा सिंध देश का मालिक यानी राजा दाहर जाती से व्यास यानी पुष्करणा थे सावत्रता संग्राम में आहुति देने वाले श्री सागरमल गोपा श्री चंमपालाल जी उपाध्याय श्री दाऊ जी आचार्य भी पुष्करणा थे भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य शेरे चांद जी आचार्य भी पुष्करणा थे गाय के लिए अपना जीवन दान पर लगाने वाले अमर गोभक्त शाहिद मुरलीधर जी बोहरा पुष्करणा थे जिनके नाम की सड़क और चौराहा महाराष्ट्र सरकार ने मुंबई में बनाया बाला साहेब ठाकरे के कहने से दीपचंद जी छंगाणी पुष्करणा थे राज ज्योतिष जिनके आगे देश के प्रधानमंत्री भी अपना मस्तक झुकाते थे वो पंडित आचार्य राज भी पुष्करणा थे राजस्थान के पहले मुख्यमंत्री जयनारायण जी व्यास थे और राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के खजांची राज्यसभा सदस्य और गवर्नर रहे मोती लाल जी बोहरा पुष्करणा थे भारत के ट्रेड यूनियन के सबसे बड़े नेता और पूर्व विधायक भीलवाड़ा और बीकानेर गोकुल प्रसाद जी पुरोहित पुष्करणा थे नागोर से विधायक रहे राजस्थान के शिक्षामंत्री दामोदर जी आचार्य पुष्करणा थे जैसलमेर से विधायक रहे गोवर्धन जी कल्ला भी पुष्करणा थे मोहन जी छंगाणी फलोदी से विधायक पुष्करणा थे एस थानवी जी भी पुष्करणा थे ओम जी जोशी फलोदी भी पुष्करणा थे केंद्र की प्रॉपर्टी में जिसकी मूर्ति लगी हो वो कोई छोटी हस्ती नही होती समाजवादी विचारधारा का सबसे बड़ा चेहरा शेरे व्यास मुरलीधर जी व्यास पूर्व विधायक बीकानेर पुष्करणा थे रसगुला को विश्व विख्यात बनाने वाले बीकानेर से 3 बार विधायक रहे श्री गोपाल जी जोशी पुष्करणा थे जो अखिल भारतीय पुष्करणा परिषद के अध्यक्ष भी रहे बीकानेर के विधायक और राजस्थान सरकार में मंत्री डा बीडी कल्ला जी भी पुष्करणा हे हिंदुस्तान के सबसे बड़े विश्वविद्यालय काशी विश्व हिंदू विश्वविद्यालय में सबसे ज्यादा दान करने वाले महादानी राय बहादुर सांगीदास थानवी भी पुष्करणा थे साहित्य में अपनी अलग छवि अमर नाम बनाने वाले हरीश जी भादानी भी पुष्करणा थे भारत के जाने माने लेखक नंद किशोर जी और मधु जी आचार्य पुष्करणा है वर्तमान राजस्थान सरकार में मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष पूर्व हाई कोर्ट जज गोपाल जी व्यास पुष्करणा हे पत्रकार विश्वविद्यालय राजस्थान के वर्तमान कुलपति ओम जी थानवी पुष्करणा हे वर्तमान में 3 हाई कोर्ट जज राजस्थान पुष्करणा हे जो बीकानेर से हे. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सबसे बड़े प्रचारक दुर्गा दास जी व्यास पुष्करणा हे सेकडो डॉक्टर है हजारों इंजीनियर है हमारे बच्चे व्यवसाय में हे पुलिस में हे सेना में हे स्कूल कॉलेज में लेक्चरार है बहुत लंबी लिस्ट हे खेर आपको बतादू sp bikaner बाहर से आए हे यहा आप तो यही के पैदा हुवे हो समाज से परिचित थे तो आप ने ये बात मंच से केसे कहदी ? बड़ा खेद है समाज ने आपको बड़ा मान दिया आपने शब्दो का ध्यान नहीं रखा.
आनंद कुमार जोशी
महासचिव कांग्रेस बीकानेर
#फलोदी #जोधपुर #rajasthan #बीकानेर #mumbai #धरणीधर #जयपुर #कोलकाता #पुष्करणा