
बीकानेर, बाली गवर के बाद हैप्पी व्यास परिवार ने धींगा गवर का पूजन कर अखंड सुहान की कामना के साथ गणगौर का पूजन किया । मां गवरजा का आज सोलह श्रृंगार कर फूल, मेहन्दी बिन्दी आदि चढ़ाये। हैप्पी व्यास परिवार की सुनीता व्यास ने बताया कि परिवार की सभी महिलाओं ने गवरजा के गीत गाये जिसमें मेहंदी लगे हथेली, धींगा गवर री लीला न्यारी रे’ आदि थे। पूजन में मां गवरजा के चित्र को सजाकर नये वस्त्र पहनकर पूजन किया। पूजन में परिवार की हेमलता, पूर्णिमा, अरूणा, मीनाक्षी आदि शामिल रही।