बीकानेर– मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के बेनर तले फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी के सानिध्य में नागौरी तेली समाज की संस्था नागौरी तेलियान वेलफेयर सोसायटी के पूर्व एवं नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान समारोह सिटी कोतवाली के पास आशियाना ए नूर के प्रांगण में रखा गया।
फाउंडेशन के मुख्य सलाहकार सय्यद मंसूर अली ने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शहर जिला कॉंग्रेस के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अब्दुल मजीद खोखर उपस्थित रहे समारोह की अध्यक्षता सय्यद अनवर अली एडवोकेट ने की विशिष्ट अतिथि के रुप में कुरआन स्टूडेंट सोसायटी के सदर मुफ़्ती मुहम्मद अशफ़ाक़ उल्लाह गौरी रज़वी मंजरी, वार्ड नंo 80 के पार्षद वसीम फिरोज अब्बासी, एवं वार्ड नंo 25 के पार्षद प्रतिनिधि मुजीबुर्रहमान ख़िलजी उपस्थित रहे।
सम्मान समारोह की शुरुआत मुफ़्ती अशफ़ाक़ उल्लाह गौरी रज़वी मंजरी साहब ने तिलावत ए कुरआन से की, इसी क्रम में नगरनिगम बीकानेर के पूर्व उप-महापौर एवं फाउंडेशन के सरंक्षक मुहम्मद हारून राठौड़ ने स्वागत उद्बोधन से समारोह में उपस्थित सभी लोगो का स्वागत किया ।
फाउंडेशन के आबिद अली (पप्पन) ने बताया कि समारोह में उपस्थित अतिथियों एवं मुस्लिम प्रोग्रेसिव फाउंडेशन के अध्यक्ष अब्दुल क़दीर गौरी एवं समस्त टीम द्वारा वेलफेयर सोसायटी के पूर्व पदाधिकारियो द्वारा कोरोना महामारी काल मे समाज स्तर पर जो मानवसेवा के लिए जो सराहनीय कार्य करने पर हाजी सय्यद मुश्ताक अली (शम्मी) पूर्व अध्यक्ष, मुहम्मद हारून राठौड़.पूर्व सचिव, हाजी सय्यद अख्तर अली सदस्य, को माला पहनाकर एवं कोरोना योद्धा सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
इसी क्रम में नवनिर्वाचित पदाधिकारीयो में हाजी अब्दुल हमीद चौधरी (नवनिर्वाचित अध्यक्ष),अब्दुल रऊफ राठौड़ ( नवनिर्वाचित सचिव) हाजी हसन ख़िलजी (पुन्ह निर्वाचित कोषाध्यक्ष) को भी अतिथियों एवं फाउंडेशन पदाधिकारीगण द्वारा माला पहनाकर एवं सम्मान प्रतीक मोमेंटो भेंट कर सम्मान से नवाजा गया ।
फाउंडेशन द्वारा समारोह में उपस्थित अतिथि को भी सम्मान स्वरूप शॉल ओढ़ाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया ।
नागौरी तेलियान वेलफेयर सोसायटी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अब्दुल हमीद चौधरी ने अपने विचार रखते हुवे वेलफेयर सोसायटी द्वारा पिछले तीन साल के कार्यकाल मे किये गए कार्यों पर रोशनी डाली और आगामी वक़्त में भी वेलफेयर सोसायटी लगातार मानवसेवा हित मे कार्य करती रहेगी उसका भरोसा दिलाया,
समारोह में मंच संचालनकर्ता की भूमिका निभा रहे उर्दू अदब के शायर एवं कवि वली मुहम्मद गौरी ने समारोह में उपस्थित सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया, इस सम्मान समारोह में सय्यद महमूद, हसन अली गौरी (जिलाध्यक्ष ओबीसी प्रकोष्ठ, कॉंग्रेस पार्टी) सय्यद तय्यब अली, जावेद अख्तर, युवा समाजसेवी रिजवान खन्ना, सय्यद अकरम, रज्जाक राठौड़, युवा नेता सय्यद एजाज अली, जुनैद भाटी, तारिक सुलेमानी, साजिद राठौड़, बब्लू खान, सय्यद उबेद, सय्यद इरफान, अब्दुल हमीद गौरी ( फोटोग्राफर ) अब्दुल कबीर गौरी, एडवोकेट फरहान राठौड़, ईरशाद नागौरी, व मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।