Trending Now












बीकानेर,स्वर्गीय शिवकिशन जमना देवी दाधीच(बहड) स्मृति सेवा संस्थान बीकानेर की ओर से श्राद्ध -पितृ पक्ष पर संगीतमय श्री मद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ का भव्य शुभारंभ गोगागेट के रघुनाथ जी मंदिर से निकली कलश यात्रा के साथ हुवा बैंड बाजों ढोल नगाड़ो के साथ निकली कलश यात्रा में महिलाओं ने सजें कलश सिर पर लिए हुवे मंगल गीत गा रही थी पुरुष भागवत महापुराण कथा का ग्रंथ सिर पर लिए हुवे जयकारे लगा रहे थे कलश यात्रा का जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुवा बड़ी संख्या में शामिल स्त्री पुरुषों युवा बच्चों के साथ दिव्य कलश यात्रा विभिन्न क्षेत्रों से होते हुवे गोगागेट के दधिमती भवन में पहुँची कलश यात्रा में शिवप्रकाश दाधीच कवि , चातुर्मास पूजन अनुष्ठान में समर्पित योगेन्द्र कुमार दाधीच , गिरधर लाल आचार्य शिवजी राम आचार्य गोरीशंकर रतावा रमेश कुमार राजपुरोहित शिव शंकर रतावा गोपाल ओझा, हरिसिंह राठौड़ सुमैर शिंह राठौड़ गोपिकिशन स्वामी , अरविंद बहड शंकर लाल जोशी दिलीप जोशी प्रेमरतन सोनी शिवदयाल ओझा , विजय कुमार तिवाड़ी , लीलाधर आसोपा , सतीस तिवारी पवन तिवाड़ी रामेश्वरलाल सुंठवाल आशीष दाधीच मोहित दाधीच रजत दाधीच प्रवीण दाधीच संपत दायमा सावित्री दाधीच मंजुलता आसोपा ममता दाधीच मोनिका दाधीच सरोज दाधीच लक्ष्मी देवी सोनी आदि शामिल हुवे

कथा का पूजन मुख्य यजमान एवम् आयोजक शिव प्रकाश दाधीच पंडित योगेन्द्र कुमार दाधीच ने किया
प्रवचन – कथा से पूर्व शिवबाडी महंत स्वामी श्री विमर्शानंद गिरिजी महाराज ने प्रवचन देते हुवे कहा कि भागवत का श्रवण लाभकारी है यह संस्कारवान बनाता हे बच्चों को संस्कार वान बनाए जाने की आवश्यकता है
कथा का वाचन – कथा पीठाधीश्वर श्री लक्ष्मण पारीक ने श्री मद भागवत माहात्म्य परीक्षित जन्म शुकजी महाराज के आगमन का वृतांत सुनाते हुवे गुरु माता पिता ब्राह्मण कन्या के प्रति आदर के वृतांत भी सुनाये । सुक जी की जीवंत झांकी में नन्हे बालक गोरांश ने सुक जी का रूप सजाया
कथा का आयोजन स्थानीय दधिमति भवन गोगागेट के अंदर बीकानेर के प्रांगण में 1 अक्टूम्बर से 7 अक्टूम्बर तक होगा आयोजन से जुड़े कैलाश ओझा ने बताया कि स्वर्गीय श्री शिवकिशन जमना देवी दाधीच (बहड़) स्मृति सेवा प्रन्यास बीकानेर द्वारा आहूत दिव्य कथा ज्ञानयज्ञ में कथा मर्मज्ञ एवम् संगीतज्ञ श्री लक्ष्मण पारीक के मुखारविंद से कथा का वाचन हो रहा हे जिसमें संत प्रवचन एवम् प्रतिदिन प्रसंग अनुसार सजीव झांकियाँ भी सजेगी
आज निकलेगी कलश यात्रा

आयोजन से जुड़े गिरिराज रतन तिवाड़ी ने बताया कि इस दिव्य कथा ज्ञान यज्ञ में सोमवार को कुरुक्षेत्र के स्वामी श्री चिन्मयानंद शास्त्री जी महाराज प्रवचन करेंगे

आयोजन से जुड़े आशीष दाधीच ने बताया कि कथा स्थल को मंदिर की भाँति सजाया गया हे जिसमें विभिन्न दिव्य तस्वीरे कथा स्थल पर लगाई गई हे

Author