Trending Now












बीकानेर,नवरात्रा के पावन पर्व के मौके पर बीकानेर के ऐतिहासिक जूनागढ़ किले के सामने स्थित अंजनी माता मंदिर के प्रांगण मे 9 अप्रेल की शनिवार शाम धार्मिक संगीत संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।

इस बारें मे मंदिर के पुजारी पंडित विमल गोत्तम (महाराज)ने गुरुवार को जानकारी देते हुए बताया कि पिछले 2 वर्ष से कोरोना महामारी के चलते मंदिर मे भक्ति कार्यकमों पर प्रतिबंध था।
ऐसे में 2 वर्ष बाद माता के मंदिर मे भक्तों के द्वारा भक्ति संगीत कार्यक्रम व सम्मान समारोह हो रहा है, जिसमें बीकानेर स्थानीय कलाकार सुरेश मदान, कमल श्रीमाली, कुमार महेश, महेश खत्री, श्याम सांखला, विमल किराडू, डॉ. सुरेंद्र नाथ, विजय सिंह बिदावत, गोपीका सोनी, के.के.सोनी,सुमन पंवार, विक्की बॉस अपने भक्ति गीतों की प्रस्तुतियां देंगी, साथ मे सामाजिक क्षेत्र एवं संगीत क्षेत्र मे उल्लेखनीय कार्य करने वालों का सम्मान किया जायेगा।
जिसमें सामाजिक क्षेत्र में उधोगपति देव किशन चांडक, उधोगपति सतीश कुमार खत्री, डॉ अर्पिता गुप्ता, डॉ.चित्रलेखा सेनी, बीएसएनएल सेवानिवृत्त अधिकारी कमल सिंह गोहिल, भाजपा नेता अनिल पाहूजा, उधोगपति शशि दावडा,भाजपा नेता त्रिलोक सिंह चौहान, राजस्थानी फिल्मों के निर्देशक पूनम मोदी, भाजपा नेता शांति सिंह चौहान, नर्सिंग कर्मचारी भरत तंवर, संगीत क्षेत्र में सुरेश मदान,डॉ.सुरेंद्र नाथ, कुमार महेश, विमल किराडू, श्याम सांखला, महेश खत्री, दलजीत सिंह, के.के.सोनी, गोपीका सोनी,विजय सिंह बिदावत, विक्की सैनी(बॉस),सुमन पंवार एवं कमल श्रीमाली का मोमेंटो, माला, दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया जायेगा । कार्यक्रम का संचालन एंकर विक्की सैनी(बॉस) करेंगी।

Author