Trending Now


बीकानेर,मुरली संगीत कला केन्द्र, बीकानेर की ओर से हर वर्ष बीकानेर में महान गायक किशोर कुमार की याद में संगीत व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होता आया है। इससे पूर्व भी इस संस्थान द्वारा किशोर कुमार की याद में कई कार्यक्रम शहर के अलग-अलग जगहों पर आयोजित किये जा चुके हैं। संस्था के शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि इस बार भी किशोर नाईट कार्यक्रम “अन्दाजे किशोर” का यह 12वां शो होगा। कार्यक्रम बीकानेर के नरेन्द्र सिंह ऑडिटोरियम में 4 अगस्त, 2025 को सायं 5 बजे शुरू होगा। इसी प्रकार इस कार्यक्रम के सहयोगी रवि चौहान, डॉ. रेशमा वर्मा व पूनम मोदी ने बताया कि इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में डॉ. नीलम जैन, मीना आसोपा, अल्का डॉली पाठक, सुनीता जुनेजा, अर्चना सक्सेना गोयल, डॉ. रेशमा वर्मा, पूनम जी मोदी, मुदिता पोपली, मधू गोस्वामी, सुधा आचार्य, राजकुमारी व्यास, डॉ. शशि बेसरवारिया, चंचल चूड़ावत, ममता सिंह, चंचल सेन, सीमा भार्गव, सविता गौर, संगीता शेखावत, विक्की सैनी बोस, शांति चौहान, उषा कंवर, ममता सिंह, सुजाता बजाज संजीव ऐरन, सुनील बांठिया, देवदत दूबे, अनवर अजमेरी, डॉ. मुकेश वाल्मिकी, नवीन गोस्वामी, अख्तर, शिवलाल तेजी, त्रिलोकक सिंह चौहान, ताराचन्द जावा, बलवेश चांवरिया, ओमप्रकाश लोहिया, प्रवीण उम्मट, राधाकिशन सोनी, जितेन्द्र व्यास, विनोद चांवरिया, कोशलेश गोस्वामी, डॉ. मुकेश वाल्मिकी, अब्दुल रहमान लोडरा व अन्य होंगे।

वहीं इस संगीतमय कार्यक्रम में बीकानेर के ऐसे हौनहार छात्र जिन्होंने 10वीं और 12वीं में प्रथम श्रेणी में पास की है, उनका सम्मान भी होगा। स्थानीय कलाकार सुरीलें नगमों द्वारा अपनी प्रस्तुति देंगे। वहीं मंच संचालन नरेश खत्री (छाबड़ा) करेंगे।

Author