Trending Now












बीकानेर,विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर मुरलीधर व्यास नगर नागरिक समिति में मुरलीधर व्यास नगर के पानी की टंकी पंप स्टेशन के पास पौधा रोपण किया गया।इस अवसर पर डॉ विजय आचार्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज संपूर्ण पृथ्वी पर मानव अपने निजी स्वार्थों के कारण पेड़ों का कटाव तेजी से करता जा रहा है जिससे पर्यावरण संतुलन बिगड़ रहा है और ग्लोबल वार्मिंग बढ़ रही है पिछले करीब 10 12 वर्षों से पेड़ों 7हकी कटाई इतनी अधिक हो चुकी है की मौसम परिवर्तन भी समय से पूर्व होने लग गया है सर्दियों के दिन बहुत कम हो गए हैं और गर्मियों के दिन बहुत ज्यादा हो गए हैं यह सभी ग्लोबल वार्मिंग के कारण हुए हैं ग्लोबल वार्मिंग और पत्रिका संतुलन तभी संभव है जो पेड़ों का कटा बंद हो और जो पौधे रोपित किए जा रहे हैं उनका पूर्ण संरक्षण हो।इस अवसर पर सचिव रासबिहारी जोशी संगठन मंत्री राजेश आचार्य,उमेश पुरोहित, मनोज चौधरी, पंकज कल्ला,आकाशवाणी के वरिष्ठ अधिकारी के.पी बिस्सा,शशांक व्यास सहित अनेक पदाधिकारी एवं पर्यावरण विद ,मुरलीधर व्यास नगर निवासी उपस्थित थे।

Author