Trending Now




बीकानेर निर्दोष गर्भस्थ शिशु की गर्भपात के नाम पर हत्या , नहापाप एवं उसके संवैधानिक अधिकारों का हनन है । यह बात गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति के सम्मान समारोह के दौरान मुख्य वक्ता संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री रामकिशोर तिवाड़ी ने अपने उदबोधन में स्थानीय पाराशर भवन में आयोजित समारोह में बीकानेर नगर सहित नोखा , श्रीदूंगरगढ़ , लूणकरणसर , देशनोक , कोलायत के चुनिन्दा 21 सायकों का 25 वर्ष के दौरान अतुलनीय सेवा , सहयोग हेतू दुपट्टा ओढ़ाकर गीता प्रेस की स्वामी रामसुखदासजी द्वारा रचित ग्रंथ ‘ साधक संजीवनी ‘ – संत आनन्दजी ब्रह्मचारी ( ऋषिकेश ) के कर कमलों द्वारा भेंटकर सम्मानित किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान जन समुदाय को मुख्य अतिथि श्री एन.के. शर्मा और विशिष्ट अतिथि पंछित वृजलालजी शर्मा ने अपने भाषण में भ्रूण हत्या को पाशविक कृत्य बतलाते हुए . समाज पर कलंक बतलाया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री एम.सी. बिन्नाणी ने संस्था के 25 वर्ष के शानदार कार्यक्रम व उपलब्धियों पर प्रकाश जाला । कार्यक्रम का संचालन योगेन्द्र कुमार भाटी ने व व्यवस्था प्रभार मालचन्द पारीक , सुरेश शर्मा , गोवर्धन सोनी ने सम्भाला । कु . मुस्कान ने कविता सुनाकर , सभी को भाव विहल कर दिया ।

Author