Trending Now




बीकानेर,दिनांक 19:11.2022 को मज़रूब लिलाधर पुत्र नेनाराम जाति मेघवाल निवासी वार्ड नम्बर 11 देशनोक ने दाराने ईलाज पर्चा बयान दिये कि मैं बजाज फाइनेंस कम्पनी में काम करता हूं। दिनांक 17.11.2022 को में व मेरा दोस्त दोनों मोटरसाईकिल लेकर सुरधना निवासी भैरू राणा से मोबाईल फाइनेंस की बकाया किस्त लेने के लिये सुरधना गये तो भैरू राणा व प्रेमसिंह राजपूत, रूपसिंह, कानाराम राणा व 02-03 अन्य व्यक्ति एक बोलेरो गाड़ी लेकर आये तथा आते ही मेरे उपर लाठीयों से जानलेवा हमला कर दिया, तब मेरा दोस्त मौका से भाग गया। उपरोक्त सभी लोगों ने मेरे साथ मारपीट कर मुझे गाडी में डालकर ले गये तथा मेरा मोबाईल फोन, मोटरसाईकिल व रूपये छीन लिये तथा मुझे मारपीट कर मेरे दोनों पैर तोड कर घडसीसर पुलिया के पास ले जाकर पटक दिया। उपरोक्त लोगो ने मुझे जाति सूचक गालिया दी वगैरा वगैरा पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान श्री भवानीसिंह इन्दा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत नोखा द्वारा शुरू किया गया।

प्रकरण की घटना की गम्भीरता को देखते हुये योगेश यादव आईपीएस पुलिस अधीक्षक बीकानेर के निर्देशानुसार सुनिल कुमार आरपीएस अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण बीकानेर के निकट सुपरविजन में  भवानीसिंह इन्दा वृताधिकारी नोखा के नेतृत्व में रूपाराम उनि थानाधिकारी देशनोक मय स्टाफ की अभियुक्तगण की गिरफतारी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। गठित टीम द्वारा आरोपीगण की गिरफतारी हेतु सम्भावित स्थानों पर दबीशे दी जाकर तलाश की जाकर अभियुक्त प्रेमसिंह पुत्र जगमालसिंह उम्र 24 साल निवासी सुरधना चौहानान पुलिस थाना देशनोक जिला बीकानेर को दस्तयाब कर पूछताछ व अनुसंधान किया, जिसे बाद अनुसंधान गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया। उक्त प्रकरण में इससे पूर्व दो अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाये जा चुके है। प्रकरण हाजा में अग्रिम अनुसंधान जारी है।

टीम:-  रूपाराम उनि थानाधिकारी पुलिस थाना देशनोक मय नथाराम एचसी 48. तेजाराम कानि 1184 सुरेश कानि 1013, श्रवण कुमार कानि 2286, दिनेश कानि. 733

Author