Trending Now







बीकानेर,शहर की सबसे पुरानी कालोनी में सड़क निमार्ण,नाली निर्माण एवं सीवरेज के कार्य को करवाने को लेकर मुरलीधर यूथ विंग ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।

सचिव कपिल पुरोहित ने बताया कि मुरलीधर व्यास कॉलोनी में सड़क, नाली और रोड़ लाईट एवं सीवरेज का कार्य पिछले कई वर्षों से नहीं करवाया है, जिससे आए दिन कॉलोनी में निवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।
बरसात के दिन में कॉलोनी से आने जाने पर कीचड़ और गड्डो के कारण आवाजाही में समस्या आती है। पैदल गुजरने वालो को सबसे ज्यादा समस्या का सामना करना पड़ता है। चारों और अंधेरे से सभी के लिये डर का माहौल बन रहा है। लिहाजा मांग है कि कॉलोनी में सड़क, नाली निर्माण और सीवरेज की व्यवस्था हो। ज्ञापन देने वालों में कमल सारस्वत,विपिन पुरोहित,हरिरतन बिस्सा,जगदीश किराडू,शंकर सांखला,नवरतन,मनीष व्यास,अश्वनी व्यास आदि मौजूद थे।

Author