Trending Now




बीकानेर। बीछवाल पुलिस के हत्थे चढ़े मध्य प्रदेश के कुख्यात तस्कर मुन्ना को पुलिस ने दो दिन के रिमांड पर लिया है। अब तक की पूछताछ में खुलासा हुआ कि मुन्ना पहले भी कई बार बीकानेर आ चुका है और शहर में कई नामी अपराधियों से उसके संपर्क है। पिस्टल और कारतूस के साथ सदर थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी चेतन प्रकाश तंवर भी मुन्ना का पुराना दोस्त बताया जाता है। यह भी पता चला है कि इस बार बीकानेर आने से पहले मुन्ना हथियारों की बड़ी खेप हरियाणा

में सप्लाई कर चुका है। बीकानेर में तो वह ने बताया कि मुन्ना एमपी को कुख्यात दो पिस्टले और कारतूस ही लेकर आया हथियार तस्कर है, पंजाब के हथियार था। जो उसने चेतन प्रकाश तंवर और तस्करों से जुड़े हुए है। वहीं सदर थाना पुलिस ने भी दो पिस्टल और दो जिंदा हथियारों की नई खेप लेने के लिये वह कारतूस के साथ पकड़े गये पुरानी गिन्नाणी वापस मध्य प्रदेश जाने की तैयारी में धावडियों का मोहल्ला निवासी चेतन प्रकाश (22) पुत्र मूलचंद तंवर और बागवानों चढ़ गया। फिलहाल बीछवाल पुलिस उन का मोहल्ला निवासी चन्द्रेश (41) पुत्र बजरंगलाल सोलंकी को दो दिन के रिमांड संपर्क में थे। पुलिस को अंदेशा है कि मुन्ना पर ले रखा है। पुलिस दोनों का अपराधिक ने बीकानेर में सिर्फ दो जनों को नहीं रिकॉर्ड खंगालने में जुटी है। यह भी पता बल्कि कईयों को अवैध हथियार सप्लाई चला है कि इन दोनों ने दिवाली के दो दिन किये है। शातिर किस्म का अपराधी होने के बाद बाबूलाल फाटक पर स्थित एक कारण मुन्ना पूछताछ में पुलिस को गुमराह बहुचर्चित बार के बाहर हुई झगड़ेबाजी के

उसके साथी चंद्रेश सॉलकी को बेच दी।, लेकिन इससे पहले ही पुलिस के हत्थे लोगों का पता लगाने में जुटी है, जो मुन्ना के कर रहा है। सीआई बीछवाल मनोज शर्मा दौरान अवैध हथियारों से फायरिंग की थी।

Author