बीकानेर,नगर निगम बीकानेर महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर हमेशा सक्रिय रही हैं। महापौर की सक्रियता से पिछले दिनों एनजीटी की मार्गदर्शिका के अनुसार 150 से भी अधिक वाहनों द्वारा घर घर कचरा संग्रहण की नई व्यवस्था लागू करने वाला बीकानेर प्रदेश का पहला शहर बना । इसी क्रम में अब बीकानेर नगर निगम ने अपने शहर की बसावट को देखते हुए परकोटे की संकड़ी गलियों हेतु जहां ऑटो टीपर या ट्रैक्टर नहीं पहुंच पा रहे हैं ऐसी गलियों के लिए घर घर कचरा संग्रहण हेतु साइकिल रिक्शा शुरू किए हैं। जिसका शुभारंभ महापौर सुशीला कंवर ने नगर सेठ लक्ष्मीनाथ जी मंदिर से हरी झंडी दिखाकर किया। प्रथम चरण में 10 साइकिल रिक्शा शुरू किए गए हैं। भविष्य में आवश्यकता अनुसार और भी रिक्शा उपलब्ध करवाए जायेंगे ताकि शहर में शत प्रतिशत घर घर कचरा संग्रहण किया जा सके।
महापौर ने बताया की हमारा उद्देश्य है की शहर में हर घर से कचरा संग्रहण किया जा सके। इसी लक्ष्य के साथ 150 से भी अधिक ऑटो टीपर शुरु किए गए तथा परकोटे में बहुत से ऐसे रास्ते एवं गलियां हैं जहां मार्ग की चौड़ाई कम होने के कारण ऑटो टीपर नहीं पहुंच पा रहे थे जिस पर संज्ञान लेकर साइकिल रिक्शा शुरू किए गए हैं। ये रिक्शा गलियों से कचरा संग्रहित कर सड़क के अंत में जहां तक टीपर आ सके वहां लाकर टीपर में खाली करेंगे । इस व्यवस्था के प्रथम चरण में 10 साइकिल रिक्शा शुरू किए गए हैं आवश्यकता के अनुसार रिक्शा और भी उपलब्ध करवाए जायेंगे ताकि शत प्रतिशत घर घर कचरा संग्रहण कर शहर से कचरे के खुले प्वाइंट हटाए जा सके और शहर को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाया जा सके। महापौर ने प्रेस एवं मीडिया के माध्यम से जनता से अपील की सभी गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग संग्रहित करें तथा कचरा सिर्फ कचरा संग्रहण वाहनों में ही डालें। खुले में कचरा न डालें । नगर निगम ने पिछले दिनों में बहुत संसाधन उपलब्ध करवाएं हैं और आवश्यकता पड़ने पर नए संसाधन भी उपलब्ध करवाए जायेंगे। नगर निगम अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन पूरी ईमानदारी एवं लगन से कर रहा है अब शहर की जनता को अपनी जिम्मेदारी समझते हुए नगर निगम के साथ कंधे से कंधा मिलाकर इस व्यवस्था से जुड़ना होगा । यह शहर हम सबका है और इसे स्वच्छ एवं सुन्दर रखना हम सब की जिम्मेदारी है। सभी स्वच्छता को अपना कर्तव्य समझे ।
इस दौरान नगर निगम आयुक्त पंकज शर्मा, उपायुक्त सुमन शर्मा, उपमहापौर राजेंद्र पंवार, स्वच्छ भारत मिशन सहायक अभियंता ओम प्रकाश चौधरी , स्वास्थ्य निरीक्षक ओम जावा, पार्षदगण एवं निगम के आला अधिकारी मौजूद रहे।