Trending Now




बीकानेर,मंगलवार को अलसुबह ही बीकानेर नगर निगम एक्शन मोड में आ गया। निगम की टीम रानी बाजार इंडस्ट्रीयल एरिया पहुंची और यहां 11 नंबर रोड पर एक फैक्ट्री में छानबीन शुरू कर दी। खुद कमिश्नर केसरलाल मीणा मौके पर पहुंच गए। यहां भारी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक एवं यूज एंड थ्रो आइटम देखकर पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारियों को भी फोन कर बुला लिया। इसके साथ एक-एक आइटम की छानबीन शुरू हो गई।

लगभग तीन घंटे की कार्रवाई में ढाई टन सिंगल यूज प्लास्टिक आइटम मिले हैं। इसके साथ ही 50 किलो प्लास्टिक कैरी बैग भी पाया गया है। पोल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी इन प्रोडक्ट्स की मानदंडों के आधार पर जांच कर रहे हैं।

जानकारी मिली है कि निगम ने सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग रोकने के लिए अंदरखाने सर्वे करवाकर कई ठिकानों को चिह्नित किया है। इसी कड़ी में मंगलवार से कार्रवाई शुरू हुई है। अगले दिनों में ऐसे कई छापेमारी की कार्रवाईयां सामने आ सकती हैं।

Author