Trending Now












बीकानेर नगर निगम तो बन गया है, मगर नगर निगम स्तर की सुविधाएं बीकानेर शहर के नागरिकों को नहीं मिल पा रही है । बीकानेर संभाग है, मगर इस शहर में सिटी बस की कोई सुविधा नहीं है । बीकानेर में किसी भी मोहल्ले में चले जाओ, हर तरफ़ आवारा सांड घूमते हुए मिलेंगे । बड़े बुजुर्गो के लिए ये आवारा जानवर हर वक्त खतरे की घंटी बने हुए हैं । हमारे इधर बागड़ी मोहल्ले में लगभग चार आवारा सांड बागड़ी भवन से दरगड़ मोहल्ले की तरफ़ दिन भर घूमते रहते हैं, व आपस में लड़ते रहते हैं । राहगीर व बुजुर्गो के लिए हर वक्त ख़तरा बना रहता है । इस संबंध में पार्षद जी को अवगत कराया तो वे कहते हैं कि पहले से जो गौ शाला भरी हुई है, उनको समय पर सरकार द्धारा राशि नहीं दी जाती है, इसलिए इन आवारा पशुओं को पकड़ने की व्यवस्था बंद ही पड़ी है । अब मोहल्ला वासी किसको कहे, पार्षद ही मोहल्ले का जन प्रतिनिधि होता है, वह ही जब कहता है कि इसका कोई इलाज संभव नहीं है तो अब next जन प्रतिनिधि एम एल ए साहब ही है, हमारा वार्ड बीकानेर पश्चिम विधान सभा में आता है, अब हम माननीय मंत्री जी आदरणीय बी डी कल्ला साहब से निवेदन करते हैं कि हमारे मोहल्ले में घूम रहे आवारा गोधो को पकड़ कर गौ शाला में डलवाने का कष्ट करें ताकि कोई बुज़ुर्ग आदमी इन गोधों के मारने से घायल न हो । निवेदन है ।

Author